News Room Post

Vicky Kaushal Bike Controversy: गाड़ी नंबर चुराने का आरोप झेल रहे विक्की कौशल, अब पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

Vicky and Sara ali

नई दिल्ली। विक्की कौशल बॉलीवुड के ऐसे एक्टरों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाई है। कुछ समय पहले ही एक्टर विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। इस शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर कभी इनकी तस्वीरें तो कभी वीडियोज वायरल होते रहते हैं। बीते दिन खबर आई कि विकी कौशल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। मध्यप्रदेश के एक युवक ने एक्टर के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया था कि उनको इंदौर की सड़कों पर जिस बाइक को चलाते देखा गया था। उसमें लगा नंबर और उनकी स्कूटी का नंबर दोनों एक ही है। यानी Vicky Kaushal पर गाड़ी नंबर चुराने का इल्जाम लगाया गया था। बता दें, अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्टर विकी कौशल इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे थे। एक सीन के शूट के वक्त वह बाइक चला रहे थे और उनके पीछे सारा अली खान बैठी थीं। यही तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

अब इस पूरे मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के बाद बताया है कि एक स्क्रू बोल्ट की वजह से ये पूरी गलतफहमी हुई। इंदौर पुलिस ने बताया कि विकी कौशल और सारा अली खान को फिल्म के लिए इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते देखा गया था। जो बाइक विक्की चला रहे थे वो प्रोडक्शन हाउस का था। सारी गलतफहमी एक बोल्ट के कारण पैदा हुई। बोल्ट की वजह से नंबर प्लेट में लिखा हुआ 1, नंबर 4 की तरह नजर आ रहा था।

इंदौर के बाणगंगा के एसएचओ राजेंद्र सोनी ने बताया कि ”हमने मामले की जांच की और पाया कि गाड़ी का नंबर 4872 नहीं था जैसा कि शिकायतकर्ता ने कहा था। यह नंबर 1872 था। बोल्ट की वजह से 1 नंबर, 4 की तरह दिख रहा था। उनके पास उस नंबर की अनुमति थी। इसमें कुछ गड़बड़ी नहीं मिली है।”

समाचार एजेंसी से बात करते हुए शिकायतकर्ता यादव का कहना है, ‘फिल्म के सीन में दिख रही बाइक का नंबर मेरा है। मैं नहीं जानता कि फिल्म बनाने वालों को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह गैर कानूनी है। वे मेरी मर्जी के बिना मेरे नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। मैंने पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दी है। इस मामले में ऐक्शन लिया जाना चाहिए।

Exit mobile version