News Room Post

Koffee with Karan 8: करण के शो में विक्की कौशल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताई कैटरीना को प्रपोज करने के पीछे की सच्चाई

Koffee with Karan 8: कॉफी विद करण में विक्की और कियारा ने अपनी-अपनी प्रपोजल स्टोरी भी सुनाई जो कि काफी मजेदार रही, जिसे सुनकर होस्ट करण जौहर के भी होश उड़ गए। तो आइये जानते हैं क्या थी विक्की-कियारा की अपने-अपने पार्टनर्स के साथ की प्रपोजल स्टोरी, विस्तार से...

नई दिल्ली। कॉफी विद करण सीजन 8 का नया एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है। इस बार करण जौहर के कंट्रोवर्सियल काउच की शोभा बढ़ाने शो में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी पहुंचे। विक्की और कियारा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग खुलासे भी किये। दोनों ही एक्टर्स ने अपनी मैरिड लाइफ पर भी खुलकर बात की। कॉफी विद करण में विक्की और कियारा ने अपनी-अपनी प्रपोजल स्टोरी भी सुनाई जो कि काफी मजेदार रही, जिसे सुनकर होस्ट करण जौहर के भी होश उड़ गए। तो आइये जानते हैं क्या थी विक्की-कियारा की अपने-अपने पार्टनर्स के साथ की प्रपोजल स्टोरी, विस्तार से…

शादी से एक दिन पहले किया था प्रोपोज़

करण जौहर के चैट शो में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को शादी से जस्ट एक दिन पहले प्रोपोज़ किया था। ये सुनकर करण जौहर और कियारा आडवाणी दोनों ही चौंक गए। इसके बाद विक्की ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसे कैटरीना को पूरे सेटअप के साथ प्रपोज़ नहीं किया था, हां चीज़े जैसे हो रही थी बस वो एन्जॉय कर रहे थे और शादी का डिसीजन लिया। वेडिंग वैन्यू पर भी पहुंच गए। आगे विक्की कहते हैं कि- ”फिर मुझे किसी ने कहा कि अगर तू तरीके से प्रपोज़ नहीं करेगा तो सारी जिंदगी सुनेगा। इसके बाद शादी से महज एक दिन पहले मैंने एक स्पेशल डिनर प्लान किया और तरीके से ऑफिशियली कैटरीना को प्रपोज़ किया।” ये सुनकर कियारा और करण दोनों के ही चेहरे खिल गए और उन्होंने विक्की के लिए चीयर भी किया। कियारा ने विक्की-कैटरीना के इस पल को स्वीट मोमेंट बताया।

सिड की फैमिली संग ट्रिप पर गयी थीं कियारा

कॉफी विद करण के इस एपिसोड में कियारा आडवाणी ने खुलासा किया कि पिछले सीजन में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल आए थे, उससे महज कुछ ही दिन पहले कियारा को सिद्धार्थ ने रोम में प्रपोज़ किया था। जिसपर करण ने खुलासा किया कि ये बात उन्हें भी पता थी क्योंकि जब सिद्धार्थ ने कियारा को प्रपोज़ किया उसके तुरंत बाद कियारा ने उन्हें फेसटाइम किया था।

इसके बाद कियारा ने बताया कि वो उस वक़्त सिद्धार्थ और उनकी फैमिली के साथ ट्रिप पर गईं थी। उन्हें अंदाजा था कि सिड प्रपोज़ करेंगे लेकिन इतने ड्रामेटिक अंदाज से करेंगे ये नहीं पता था। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने ”शेरशाह” के अंदाज में वही सारी लाइन्स बोल कर पूरे फ़िल्मी तरीके से उन्हें प्रपोज़ किया था। इस दौरान सिद्धार्थ अपने भतीजे को भी लेकर आए थे, जिसने उनके और कियारा के स्पेशल मोमेंट्स को कैमरे से कैप्चर किया।

Exit mobile version