News Room Post

The Great Indian Family: हिंदू या मुसलमान होने के बीच अटके विक्की कौशल, फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर मस्ती के साथ दे रहा बड़ा मैसेज

The Great Indian Family: फिल्म प्यार, परिवार, इमोशन्स और कॉमेडी के अलावा धर्म का एक अलग पहलू को भी दिखाती है। हालांकि भजन कुमार हिंदू या मुसलमान होने की जंग जीत पाते हैं..या नहीं..ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में लीड रोल में मानुषी छिल्लर भी दिख रही हैं।

VICKEY KAUSAL

नई दिल्ली। विक्की कौशल एक बार फिर अपनी फैमिली ड्रामा फिल्म से सबको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म  द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी पूरी तरह खुलकर आ गई है और फिल्म सिर्फ फैमिली ड्रामा नहीं है बल्कि एक बहुत अच्छा मैसेज भी देती हैं…ये आपको ट्रेलर देखकर पता चल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

कॉमेडी और मसाला दोनों का कॉम्बिनेशन है फिल्म

कहानी भजन कुमार की है, जोकि भगवान के जागरण में गाना गाता है और एक प्योर-पुश्तैनी पंडित फैमिली से आता है। सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन भजन कुमार की जिंदगी में कोई कन्या नहीं है, जो कन्या आती है,भजन कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर निकल जाती है लेकिन तभी होती है मानुषी छिल्लर की एंट्री, जिनके पीछे भजन कुमार पागल हो जाते हैं। अब कहानी में आता है ट्विस्ट…। भजन कुमार यानी विक्की कौशल के परिवार के पंडित जी एक लेटर लिखते हैं, जिसमें लिखा होता है कि 7 दिसंबर को पैदा होने वाला बच्चा मुसलमान है…। अब भजन कुमार के परिवार वाले ही उन्हें घर से निकाल देते हैं। अब भजन कुमार हिंदू या मुसलमान होने के बीच अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते दिखते हैं।

मानुषी छिल्लर हैं फिल्म की लीड हीरोइन

फिल्म प्यार, परिवार, इमोशन्स और कॉमेडी के अलावा धर्म का एक अलग पहलू को भी दिखाती है। हालांकि भजन कुमार हिंदू या मुसलमान होने की जंग जीत पाते हैं..या नहीं..ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में लीड रोल में मानुषी छिल्लर भी दिख रही हैं। ये फिल्म मानुषी छिल्लर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले वो अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज सम्राट में नजर आईं थी, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Exit mobile version