News Room Post

लॉकडाउन : स्पेशल परमीशन लेकर अक्षय कुमार ने जिस ऐड की शूटिंग की थी, यहां देखें उसका वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उस समय सुर्खियों में आए थे जब लॉकडाउन के बीच उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। महाराष्ट्र सरकार के दिशा निर्देशों के साथ ऐड को पूरा किया गया।

इस विज्ञापन में सरकार द्वारा जारी सावधानियों के साथ लोगों को काम पर लौटने के लिए अक्षय लोगों को जागरूक कर रहे हैं। क्योंकि अक्षय कुमार स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसीलिए इस काम के लिए उन्हें चुना गया। हाल ही में ये इस विज्ञापन को रिलीज किया गया।

अक्षय कुमार और निर्देशक आर बाल्की के निर्देशन में बना ये विज्ञापन में सरकार ने एक खास मैसेज लोगों को देने की कोशिश की है, हाल ही में इस विज्ञापन को पीआईबी ने इसे अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करके इसे शेयर किया है।

ऐड में गांव का सेटअप दिखाया गया है, जहां अक्षय कुमार, बबलू नाम की किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मास्क पहना हुआ हैं। लॉकडाउन के बाद वह काम पर जा रहे हैं, तभी गांव के मुखिया उनसे सवाल करते हैं कि लॉकडाउन के खत्म होते ही कैसे घूमने निकल गए, वो कहते हैं कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इस पर अक्षय उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं टहलने नहीं काम पर जा रहा हूं। इस पर मुखिया कहते हैं कि डर नहीं लगता, अक्षय कहते हैं, पहले लगता था लेकिन फिर समझ आ गया कि अगर मैंने पूरी सावधानी बरती तो यह बीमारी होने संभावना कम है। वह आगे कहते हैं कि सबसे जरूरी मास्क फिर समय-समय पर हाथ धोना है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की बात करते हुए भी उन नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें इस विज्ञापन की शूटिंग सरकार इजाजत से हुई है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें सभी ने मास्क पहना हुआ था। इसके साथ ही सेट पर मौजूद हर शख्स का ध्यान रखा गया था। इससे पहले भी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं।

Exit mobile version