News Room Post

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का वीडियो हुआ लीक, गाने की लिरिक्स भी आयी सामने

Shah Rukh Khan: किंग खान इन दिनों फिल्म 'जवान' के रोमांटिक सॉन्ग शूट करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर शाहरुख़ के फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के बाद शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। किंग खान इन दिनों फिल्म ‘जवान’ के रोमांटिक सॉन्ग शूट करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर शाहरुख़ के फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच किंग खान की इस फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिसमें शाहरुख जेटी पर समंदर किनारे रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में शाहरुख़ और नयनतारा गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करत हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शाहरुख़ ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है तो वहीं नयनतारा रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस सीक्वेंस के कई सारे शॉर्ट वीडियो क्लिप्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जबकि मेकर्स लगातार ये कोशिश कर रहे थे कि इस फिल्म की हर झलक को छिपाकर रखा जाए ताकि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे।

सुनाई दे रहे हैं गाने के लिरिक्स

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ से लीक हुई इन वीडियो क्लिप्स को इस फिल्म में फिल्माए गए रोमांटिक सॉन्ग के टीजर के रूप में देखा जा रहा है। यही नहीं अगर आप इस वीडियो को ध्यान से सुनेंगे तो आपको गाने की लिरिक्स भी समझी में आएगी। हालांकि, बस सॉन्ग सीक्वेंस ही नहीं बल्कि इस फिल्म के सेट से कुछ और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं जिसमें किंग खान शाहरुख़ बेहद ही डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ के मुख्य हिस्से की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को नयनतारा और दीपिका पादुकोण के साथ गाने के कुछ सीक्वेंस की शूटिंग करना अभी बाकी है।

Exit mobile version