News Room Post

Farhan Akhtar की फिल्म Toofan के टाइटल ट्रैक का वीडियो रिलीज, आपके अंदर जोश भर देगा ये गाना

tufan

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी फिल्म ‘तूफान’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म (Toofan) का टाइल सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम ‘तोडूं ताक’ है। फिल्म के इस पहले गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। रिलीज किया गया ये गाना एक रैप सॉन्ग है जिसे जावेद अख्तर ने लिखा है और आवाज मशहूर सिंगर सिद्धार्थ महादेवन ने दी है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर शंकर एहसान लॉय हैं।

कुछ समय पहले एक्टर फरहान अख्तर की ये फिल्म विवादों में फंस गई थी। फिल्म को बॉयकाट करने तक की मांगे उठी थी जिसके बाद ट्विटर पर #BoycottToofaan ट्रेंड हो रहा था। लोगों ने फिल्म से लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था, “बॉलीवुड के निशाने पर सिर्फ हिंदू ही नहीं? लेकिन लवजिहाद को भी बढ़ावा दे रहे हैं. इतनी सारी फिल्में हैं, जिसमें हीरोइन हमेशा हिंदू होती है. क्या यह मनोरंजन के नाम पर व्यवस्थित रूप से हिंदुओं को निशाना नहीं बना रहा है?”

बता दें, इस फिल्म को रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ ही मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा परेश रावल फिल्म में फरहान के कोच की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। ये फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Exit mobile version