News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October Written Update: विद्या ने सबके सामने कावेरी को दिखाया नीचा, इस तरह बाहर आएगा अभीरा की प्रेग्नेंसी का सच

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October Written Update: आज ये रिश्ता... में चारु ने जहां शादी के लिए हां कर दी है तो वहीं विद्या ने भी आज अपनी सारी हदें पार कर दी है। अरमान भी अभीरा से आज कटा-कटा है और ताने दे रहा है। जबकि अभीरा समझ नहीं पा रही कि आखिर अरमान ऐसा क्यों कर रहा है! तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इनदिनों टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। सीरियल में हर रोज नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। आज शो में चारु ने जहां शादी के लिए हां कर दी है तो वहीं विद्या ने भी आज अपनी सारी हदें पार कर दी है। अरमान भी अभीरा से आज कटा-कटा है और ताने दे रहा है। जबकि अभीरा समझ नहीं पा रही कि आखिर अरमान ऐसा क्यों कर रहा है! तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

विद्या ने लांघी हदें:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है पोद्दार हाउस से जहां चारु को देखने लड़के वाले आये हैं और पूरा पोद्दार इनके स्वागत के लिए खड़ा है। यहां कावेरी भी व्हीलचेयर पर आती है। जब फ़ूफासा पूरे परिवार का परिचय करा रहे होते हैं तभी विद्या कावेरी को पीछे कर आगे आ जाती है और अपना परिचय खुद देकर सबका भी करवाती है। इतना ही नहीं विद्या कावेरी के पल्लू से जब घर की चाबी गिरती है तो उसे उठाकर अपनी कमर में लटका लेती है और कावेरी के व्हीलचेयर को भी पीछे कर देती है। अब विद्या की ये हरकतें घरवालों को भी खटक रही हैं और कावेरी भी गुस्से से लाल है। मगर सब लड़के वालों की खातिर चुप हैं।

शादी के लिए मान गई चारु:

आगे आप देखेंगे कि चारु को जो लड़का देखने आया है नीरज वो चारु को पसंद आता है और वो शादी के लिए ”हां” कर देती है। हालांकि नीरज का परिवार काफी पुराने ख्यालों का है, लेकिन नीरज ने चारु को भरोसा दिलाया है कि वो उसके करियर को सपोर्ट करेगा। अब चारु और निरज की तीन दिन में ही सगाई है। ये भी विद्या ने बिना कावेरी से पूछे तय कर दिया है और कावेरी को ये बात भी खटक रही है।

अभीरा से खफा है अरमान:

आज सीरियल में अरमान भी अभीरा से  कटा-कटा रहने वाला है क्योंकि उसने अभीरा को उसकी पीए से बात करते हुए सुन लिया था जहां अभीरा ने अपनी केस की तारीखें जल्दी शिफ्ट करवाई थी। अब अरमान को पता है कि अभीरा उससे झूठ बोलकर कुछ तो छिपा रही है और इसी बात का एहसास वो बात-बात में अभीरा को करवा रहा है। लेकिन फ़िलहाल अभीरा अरमान के रवैये को समझ नहीं पा रही है। हालांकि दादीसा ने ये रवैया नोटिस कर लिया है और आज वो अरमान से कहती हैं कि तुम उस लड़की से कटे-कटे क्यों हो अरमान! जाओ अपना पति धर्म निभाओ, कुछ है तो उस लड़की से बात करो। इसपर अरमान दादीसा के गले लगकर रोने लगता है।

अब सीरियल के करवा चौथ स्पेशल ट्रैक में आप देखेंगे कि एक तरफ अरमान है जो इस बात से परेशान है कि अभीरा उससे कुछ तो छिपा रही है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा अब अरमान को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने वाली है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अरमान को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने पर क्या नए धमाके होंगे!!

Exit mobile version