News Room Post

बेटे के प्यार की भीख मांगने अभीरा के पास पहुंच जाएगी विद्या, अरमान अपनी मां के साथ मिलकर दादीसा से करेगा बगावत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 25 June Spoiler: अरमान बदहवास हालत में पोद्दार हाउस वापस आता है जहां वो दादीसा पर इल्जाम लगाता है कि उन्होंने उसे बर्बाद कर दिया। लेकिन दादीसा उल्टा अरमान को आत्मग्लानि में डाल देती हैं। अब सीरियल में आगे आपको और भी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए बताते हैं आपको ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के अपकमिंग स्टोरीलाइन के बारे में...

नई दिल्ली। ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” फ़िलहाल TRP की लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराजमान है। सीरियल में आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। ”ये रिश्ता…” के आज के एपिसोड में आपने देखा कि सच्चाई जानने के बाद अभीरा अरमान का पक्ष सुने बिना उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती है। अरमान बदहवास हालत में पोद्दार हाउस वापस आता है जहां वो दादीसा पर इल्जाम लगाता है कि उन्होंने उसे बर्बाद कर दिया। लेकिन दादीसा उल्टा अरमान को आत्मग्लानि में डाल देती हैं। अब सीरियल में आगे आपको और भी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए बताते हैं आपको ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के अपकमिंग स्टोरीलाइन के बारे में…


बेटे के लिए अभीरा से मिलने जाएगी विद्या:

ये रिश्ता के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि बेटे को अपने प्यार अभीरा के लिए तड़पता देख विद्या रह नहीं पाएगी और अपने सभी गिले-शिकवों को साइड रख वो अभीरा से मिलने जाएगी। लेकिन यहां जाकर विद्या को झटका लगेगा जब वो देखेगी कि माधव और विद्या अरमान की मां यानी माधव की पहली पत्नी के घर में रह रहे हैं। इसके बावजूद विद्या अभीरा से अपने बेटे अरमान की खुशियों की भीख मांगेगी।

अरमान और अभीरा का रोमांस:

सीरियल में आगे सावन मिलनी का त्यौहार भी मनाया जाने वाला है जहां आप अरमान और अभीरा का रोमांस भी देखेंगे। हालांकि आपको बता दें कि ये रोमांस बस अरमान के ख्यालों में होगा। क्योंकि उसके दिमाग में चौबीस घंटे सिर्फ अभीरा रहती है और सावन मिलनी पर भी वो उसे बहुत मिस कर रहा है जिस कारण वो एकदम उदास और बुत बन गया है।


बगावत पर उतरे विद्या और अरमान:

इसी ट्रैक में आप आगे देखेंगे कि दादीसा रश्म के अनुसार विद्या को सिंदूर लगाने आती हैं जिसपर विद्या कहती है उसे सुहाग की निशानी नहीं अपना सुहाग चाहिए। इसके बाद वो दादीसा के क़दमों में झोली फैला देती है कि वो माधव को घर ले आये लेकिन दादीसा का कलेजा नहीं पसीझता।

इसके बाद अरमान अपनी मां की तरफ से दादीसा से लड़ता है और उनपर इल्जाम लगाता है कि दादीसा चाहती तो विद्या और माधव का रिश्ता कब का ठीक हो जाता लेकिन न वो तब चाहती थी और न अब चाहती हैं। इसके बाद अरमान अपनी मां का सुहाग उसे वापस लौटाने के लिए माधव के पास पहुंच जाता है। ऐसे में देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा कि अब कैसे माधव और अभीरा की पोद्दार हाउस में री-एंट्री होती है!!

Exit mobile version