नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। सीरियल में फ़िलहाल कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है जहां अभीरा के वकील ने विद्या के खिलाफ पुख्ता सबूत मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिए और विद्या को 10 साल की वसज भी हो गई है। अब आज पुलिस विद्या को जेल लेकर जाने वाली है तो अरमान और अभीरा का रिश्ता भी हमेशा के लिये टूटने वाला है। अब चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
विद्या गई जेल:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है कोर्ट से जहां विद्या को जज ने 10 साल की सजा सुनाई है। सजा सुनते ही विद्या बेहोश हो जाती है। अरमान अपनी मां के पास जाता है, अभीरा भी वहां जाती है लेकिन अरमान अभीरा को दुत्कार देता है और उसे दूर रहने के लिए कहता है। अरमान को लग रहा है कि सबूत अभीरा के पास थे तो उसने पहले सबूत दिखाने के बजाय जानबूझकर विद्या को कटघरे में टॉर्चर करवाया।
उधर दादीसा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है विद्या को जेल से बचाने में लेकिन फुफासा की फेक रिपोर्ट बनवाने की बात मीडिया में आने के बाद से अभीर के फैंस अग्रेसिव हो गए हैं। पूरे देश से उसे सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में कोई पोद्दार परिवार की मदद करने को तैयार नहीं है। विद्या को आज जेल ले जाया गया है। उधर अभीर का कॉन्फिडेंस वापस आ गया है और वो अभीरा का शुक्रिया करता है।
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा मिनिस्टर से बात करती है और विद्या को जेल से छुड़वा देती है लेकिन ये बात विद्या और अरमान को पता नहीं है। ऐसे में विद्या अरमान से वादा लेगी कि जो बेइज्जती उसने सही है वही बेइज्जती अरमान अभीरा को दे। अब ऐसे में इस कहानी का क्या अंजाम होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।