News Room Post

Khuda Haafiz Chapter 2 Agni Pariksha review: बेहतरीन एक्शन के साथ इमोशनल अवतार में दिखेंगे विद्युत् जामवाल, क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिये या नहीं

नई दिल्ली। फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय हैं। खुदा हाफिज चैप्टर 2 साल पहले 2020 में आयी खुदा हाफिज का सीक्वल है। विद्युत जामवाल काफी वक़्त बात अपने एक्शन सीक्वेंस को लेकर सिनेमाघर में वापस आ रहे हैं। आप सब तो जानते ही हैं विद्युत जामवाल को बॉलीवुड का कमांडो कहा जाता है। लगातार फिल्म के गाने और सीन चर्चा में बने हुए हैं और लोग फिल्म को लेकर उत्साह में भी हैं। फिल्म का प्रमोशन भी लार्ज स्केल पर किया गया है लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पायी है चलिए जानते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत वहीं से होती है जहां पहले वाली खुदा हाफिज़ खत्म हुई थी। इस बार कहानी में समीर और नरगिस की जिंदगी में जब सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तो वो एक बच्ची नंदनी को अडॉप्ट करते हैं। अब समीर और नरगिस की जिंदगी में नंदनी के आने से सब कुछ स्मूथ चलने लगता है लेकिन तभी पता चलता है कि नंदनी किडनैप हो गयी है। लेकिन उसके लिए अपनी बेटी को ढूँढना तब मुश्किल हो जाता है जब पता चलता है कि इस केस में लखनऊ की बाहुबली ठाकुर इन्वॉल्व है। अब समीर इन सबसे जूझता हुआ अपनी बेटी को वापस ला पायेगा या नहीं और इसके लिए उसको किन किन से लड़ना होगा इस पर आधारित पूरी कहानी है।

कैसी है फिल्म (मूवी रिव्यू )

हम जब विद्युत् जामवाल को देखते हैं तब हमें यह तो एहसास रहता है कि फिल्म में एक्शन होगा पर इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ इमोशन भी देखने को मिलता है। कहानी आपको एंटरटेन करती है और आपको रेप (बलात्कार ) जैसे विषय से जोड़े रखती है। फिल्म का स्क्रीनराइटिंग ज्यादा खास नहीं है पर जैसे आपने विद्युत् जामवाल की पहले की फिल्म देखीं होंगी तो उससे अलग मिलेगा। फिल्म के एक्शन देखकर आपको मज़ा आ जाता है। इसके अलावा आपको खून-खराबे के सीन भी देखने को मिलते हैं जिससे हो सकता है आपका मन खराब हो जाये। फिल्म की कहानी में नया कुछ नहीं है पर एक्शन में विद्युत् जामवाल और ठाकुर के रोल में शीबा चढ्ढा फिल्म में आपको बनाये रखते हैं। ओवरआल फिल्म सामान्य है जिसे आप एक बार एक्सपीरिएंस करने के लिए देख भी सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं। छोड़ इसलिए सकते हैं क्योंकि फिल्म में कुछ खास या नया नहीं है सिवाय एक्शन के। फिल्म के एक्टिंग परफॉरमेंस की बात करें तो जैसा कि मैंने पहले कहा विद्युत् जामवाल और शीबा चढ्ढा आपको फिल्म में बैठाये रखते हैं बाकी नरगिस का रोल कर रहीं शिवालिका ओबेरॉय का काम ठीक-ठाक है। फिल्म में विद्युत् जामवाल , शिवालिका ओबेरॉय, शीबा चड्ढा के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्या और राजेश तैलांग भी दिखते हैं।

Exit mobile version