News Room Post

Vikrant Massey Apologize: 6 साल पुराने ट्वीट को लेकर विक्रांत मैसी ने मांगी माफी, मां सीता के कार्टून के जरिए साधा था हिंदुओं पर निशाना

नई दिल्ली। 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म के हिट होने से लेकर अवॉर्ड जीतने तक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर की फिल्म 12वीं फेल कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है लेकिन इस बार विक्रांत अपने पुराने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं। इतना ही नहीं अपने सालों पुराने ट्वीट को लेकर एक्टर को माफी भी मांगनी पड़ी है। उन्होंने अपने ट्वीट में श्री राम भगवान और माता सीता का सहारा लेकर हिंदू समुदाय को टारगेट करना का काम किया था, हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। तो चलिए पूरे मामले को डिटेल में जानते हैं।


गैंगरेप को लेकर शेयर किया विवादित कार्टून

साल 2018 में कठुआ गैंगरेप हुआ था, जिसमें घुमंतू समुदाय की आठ साल की बच्ची के साथ मंदिर में गैंगरेप हुआ था। इस केस में खुद पुलिसवाले भी शामिल थे और बच्ची के साथ उन्होंने भी रेप किया था। मामले में कई आरोपियों को सजा सुनाई गई लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका।


इसी मामले पर तंज कसते हुए विक्रांत ने श्री राम भगवान और माता सीता का एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें मां सीता भगवान राम से कह रही हैं कि “मैं बहुत खुश हूँ कि मेरा किडनैप रावण ने किया था। तुम्हारे भक्तों ने नहीं।”..इस कार्टून को शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा था-” अधपके आलू और अधपके राष्ट्रवादी आपके पेट में दर्द कारण बन सकते हैं“…।


हाथ जोड़कर मांगी माफी

अब इस ट्वीट को लेकर ही सालों बाद एक्टर ने माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने लिखा- “2018 में मेरे एक ट्वीट को लेकर मैं कुछ कहना चाहूंगा..,मेरा इरादा कभी भी हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाने, बदनाम करने या अपमान करने का नहीं था।लेकिन जैसे ही मैं मजाक में किए गए एक ट्वीट के बारे में सोचता हूं, मैं इसकी अरुचिकर प्रकृति को भी उजागर करता हूं। यही बात एक अखबार में छपे कार्टून को जोड़े बिना भी कही जा सकती थी.और मैं अत्यंत विनम्रता के साथ उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें ठेस पहुंची है

Exit mobile version