News Room Post

गांव की गोरी बनी अंजना सिंह, पीले घाघरे और नीली ओढ़नी में एक्ट्रेस की ये तस्वीर दिल पर चला देंगी छुड़ियां

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना भी फैंस के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर रेगुलर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर आपके भी दिल पर छुड़ियां चल जाएंगी। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

अंजना सिंह की फोटो:

अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस गांव की गोरी बन देसी अवतार में नजर आ रही हैं। अंजना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस पीले रंग के घाघरे और चोली के साथ ब्लू कलर की ओढ़नी ओढ़े एकदम खूबसूरती की मूरत नजर आ रही हैं। लंबे बाल और झुमकों में साइड फेस किये अंजना एक टक नदी की तरफ निहार रही हैं। मानों एक्ट्रेस नदी से बातें कर रही हो।


अंजना की ये फोटो किसी गांव के बैकग्राउंड की है। ऐसा लग रहा है ये तस्वीर अंजना के किसी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में इन दिनों रील पर फेमस गाने ”पैर की जुत्ती” गाने की लाइन ”थारा पैसा” लिखा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह हाल ही में ”बड़े घर की बेटी” में नजर आईं थीं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं अब एक्ट्रेस इन दिनों ”बड़की भाभी” फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अंजना की ”घर की मालकिन” और ”मेरी बेटी मेरा अभिमान” जैसी भोजपुरी फ़िल्में भी रिलीज होने वाली हैं।

Exit mobile version