News Room Post

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना खान ब्रदर्स को पड़ा भारी, FIR दर्ज, यहां जानें पूरा मामला

ARBAAZ SOHAIL2

मुंबई। देश में कोरोना (Corona) का कहर जारी है ऐसे में सभी कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनके बेटे निर्वान खान (Nirvaan Khan) ने भी किया। इस लापरवाही का अंजाम तीनों को काफी भारी पड़ गया क्योंकि तीनों के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।

यहां पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, इन स्टार्स पर कोरोना गाइडलाइंस को तोड़ने का आरोप है। हुआ यूं कि सोहेल, अरबाज खान और निर्वान तीनों ही 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई लौटे थे। इन्होंने एयरपोर्ट पर होटल ताज की बुकिंग बताई और वहां से निलक गए। नियम के मुताबिक इन्हें होटल में क्वारंटाइन होना था, लेकिन ये तीनों होटल में क्वारंटाइन होने की बजाय अपने बांद्रा वाले घर चले गए। जिसपर बीएमसी ने कड़ा एक्शन लिया और केस दर्ज किया।

फिलहाल तीनों को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन किया गया है। सरकार ने कई राज्यों में लॉकडाउन तो हटा दिया है लेकिन कोरोना गाइडलाइन्स का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। फिर चाहे वो आम इंसान हो या कोई सुपरस्टार। नियम सभी के लिए एक है।

तीनों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए बीएमसी ने अरबाज, सोहेल और निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खबरों की मानें तो खार पुलिस स्टेशन में तीनों पर धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में लगभग एक हफ्ते तक जांच चली जिसके बाद बीएमसी ने ये कड़ा एक्शन लिया। फिलहाल तीनों की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब देखना ये है कि सलमान खान इस मामले पर क्या रिएक्शन देंगे।

Exit mobile version