News Room Post

Virat Kohli Dance: विराट कोहली ने नाटू-नाटू गाने पर दिखाया मूव्स, पत्नी अनुष्का ने तालियों से बढ़ाया हौसला

Virat Kohli Dance: इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के इवेंट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में इस इवेंट में पहुंचे थे। जहां शो के होस्ट के साथ दोनों काफी मस्ती-मजाक करते नजर आए। कपल ने इस दौरान व्हील वाला गेम भी खेला। इसमें पहले अनुष्का व्हील को धुमाती हैं और होस्ट उनसे पूछती हैं कि आपकी 3am दोस्त कौन हैं तो अनुष्का अपने पति की तरफ इशारा करके कहती हैं कि यही हैं।

नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जानता हैं। दोनों कपल की गिनती शानदार कपल में होती हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की जोड़ी हिट हैं इन्हें जब भी साथ में देखा जाता हैं हर किसी की नजर बस इन पर ही टिकी रहती हैं। दोनों की केमिस्ट्री के करोड़ों फैंस हैं। दोनों जब भी किसी फक्शन या इवेंट में पहुंचते हैं हर किसी की नजर इन्ही पर टिकी रहती हैं। अभी हाल ही में दोनों कपल को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के इवेंट में देखा गया, जहां दोनों कपल ने खूब मस्ती की। इसी दौरान विराट कोहली ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू में थिरकते नजर आए।

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के इवेंट में पहुंचे विराट-अनुष्का

दरअसल, इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के इवेंट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में इस इवेंट में पहुंचे थे। जहां शो के होस्ट के साथ दोनों काफी मस्ती-मजाक करते नजर आए। कपल ने इस दौरान व्हील वाला गेम भी खेला। इसमें पहले अनुष्का व्हील को धुमाती हैं और होस्ट उनसे पूछती हैं कि आपकी 3am दोस्त कौन हैं तो अनुष्का अपने पति की तरफ इशारा करके कहती हैं कि यही हैं। फिर बाद में अनुष्का साफ कर देती हैं कि वह दोनों जल्दी सो जाते हैं इसलिए उनकी लाइफ में 3am दोस्त की जरूरत हैं नहीं।

नाटू-नाटू पर किया डांस

वहीं दूसरी बार विराट की बारी आती हैं और विराट कोहली व्हील को घुमाते हैं जिस पर होस्ट खिलाड़ी को नाटू-नाटू गाने पर नाचने को कहती हैं। साथ ही वह विराट के डांस की तारीफ भी करती हैं। बस फिर क्या विराट कोहली वहां पर नाटू-नाटू गाने पर डांस करते हैं और वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्माइल के साथ उनका हौसला बढ़ाती हैं और बाद में ताली भी बजाती हैं। कोहली का ये डांस लोगों को काफी पसंद किया जाता हैं।

Exit mobile version