News Room Post

Vishal Dadlani’s Father Moti Dadlani Passes Away: विशाल ददलानी के पिता का 79 साल में हुआ निधन, लिखा भावुक पोस्ट

Vishal Dadlani's Father Moti Dadlani Passes Away: अपनी पोस्ट में आगे विशाल ददलानी ने लिखा, 'मेरी बहन ही सब कुछ देख रही हैं और बहुत अधिक मजबूती के साथ, जो शायद मुझ में भी नहीं। मुझे नहीं पता मैं उनके बिना कैसे जीयूंगा। मैं पूरी तरह से खो चुका हूं।'

VISHAL DADLANI

नई दिल्ली। संगीतकार और गायक विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के पिता मोती ददलानी (Moti Dadlani) का निधन हो गया। पिता के निधन की जानकारी देते हुए विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। विशाल ददलानी के पिता 79 साल के थे। वहीं उनके पिता के निधन के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह आखिरी वक्त में अपने पिता के साथ नहीं थे क्योंकि वो कोरोना (coronavirus) की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं थे। इसके आगे विशाल ददलानी ने बताया कि उनके पिता मोती ददलानी पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के बाद से पिछले तीन-चार दिन से आईसीयू (ICU) में थे।

विशाल ददलानी ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछली रात अपने सबसे अच्छे दोस्त, धरती पर सबसे अच्छे व्यक्ति को खो दिया। मुझे अपने जीवन में इससे बेहतर पिता, व्यक्ति या शिक्षक नहीं मिल सकते थे। मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है वह उनकी ही देन है।’

अपनी पोस्ट में आगे विशाल ददलानी ने लिखा, ‘मेरी बहन ही सब कुछ देख रही हैं और बहुत अधिक मजबूती के साथ, जो शायद मुझ में भी नहीं। मुझे नहीं पता मैं उनके बिना कैसे जीयूंगा। मैं पूरी तरह से खो चुका हूं।’

Exit mobile version