News Room Post

Vivek Agnihotri: समलैंगिक विवाह के हक में बोले विवेक अग्निहोत्री, कहा- “समलैंगिक विवाह नॉर्मल..अपराध नहीं”

नई दिल्ली। फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो देशहित के हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। कई बार अपने बेबाकी वाले बयानों की वजह से उन्होंने ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। हालांकि इस बार निर्माता ने समलैंगिक विवाह पर अपनी राय रखी है। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने  समलैंगिक विवाह  पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से मुद्दा बढ़ गया। तो चलिए जानते हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने  समलैंगिक विवाह पर क्या कहा है।

विवेक ने कसा तंज

विवेक ने कोर्ट की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि समलैंगिक विवाह ‘शहरी संभ्रांतवादी’ अवधारणा नहीं ,बल्कि आज की एक मानवीय जरूरत बन गई है जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। हो सकता है कि कुछ सरकारी अभिजात वर्ग ने इसका मसौदा तैयार किया हो लेकिन उन्होंने कभी कभी छोटे शहरों और गांवों में यात्रा नहीं की हो, न नहीं कभी मुंबई के लोकल जगहों पर गए हों। उन्होंने आगे लिखा कि सबसे पहले, समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है..ये एक जरूरत है…यह एक अधिकार है…और  भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में समलैंगिक विवाह नॉर्मल होना चाहिए अपराध नहीं।

यूजर्स ने रखी अपनी राय

विवेक की इस पोस्ट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते दिखे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। एक यूजर ने लिखा-किसी भी rural और town में ये नहीं मिलेगा. ये एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का concept है। एक अन्य यूजर ने लिखा-जब नाश मनुज पर छाता है,पहले ‘विवेक’ मर जाता है। हालांकि कुछ लोग सपोर्ट कर लिखते है- आपने बिल्कुल सही लिखा। वी प्राउड ऑफ यू। काम की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर, दिल्ली फाइल्स और केरल फाइल्स फिल्म लेकर आ रहे हैं और ये तीनों फिल्में आने वालों  सालों में रिलीज होगी..।

Exit mobile version