News Room Post

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जान को बढ़ा खतरा! सुरक्षा के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

kashmir 2

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ रिलीज के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज के सातवें दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि इस फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच अब खबर आ रही है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को क्रेंद सरकार ने ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से फिल्म डायरेक्टर को यह सुरक्षा को दी है। अब विवेक की सुरक्षा के लिए कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को फिल्म में दर्शाया गया है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है।


एक ओर लोग फिल्म की कहानी को स्पोर्ट कर रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो इसे दिखाने को भाईचारा खत्म होने से जोड़कर देख रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन सब विवादों की वजह से विवेक चर्चा में हैं और अब उन पर हमले का खतरा भी बढ़ गया है। जिसके चलते सरकार ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

Exit mobile version