नई दिल्ली। अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री इन दिनों खूब चर्चा में है। वहीं अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर विवेक अग्निहोत्री को अब वाई कैटेगिरी की सुरक्षा मिली है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वाई कैटेगिरी की सुरक्षा कवर में घूमते दिख रहे हैं। Vivek Agnihotri ने वीडियो के ट्विट्टर पर लिखा, ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है, एक हिंदू बहुसंख्यक देश में। अभिव्यक्ति की आजादी, हा! उन्होंने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रिया आने लगी।
The price one has to pay to show the Genocide of Hindus in Kashmir. In a Hindu majority country.
Freedom of expression, ha! #ImprisonedInOwnCountry #Fatwa pic.twitter.com/9AZUdbTyca— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 23, 2022
ट्विटर यूजर की बात का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर को लिखा, जिसने कहा, यह देखकर हैरानी होती है कि आप जैसे लोगों पर सरकार हमारे टैक्स का पैसा बर्बाद करती हैं।’ इसके जवाब में उन्होंने कश्मीर में कड़ी सुरक्षा वाली सड़क की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ”यहां करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक आतंकवाद से लड़ने के लिए किया जाता है। अगर यह आतंकवाद बंद हो जाए तो मैं भी खुलकर जिंदगी जी सकता हूं।
वहीं अगर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्मों की बात करें तो वो आजकल अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रहे हैं। भारत में कोरोनो वायरस वैक्सीन के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने पहले बताया था कि इस विषय पर शोध करने और दर्शकों के सामने सही तथ्य पेश करने में लगभग एक साल लगा है। फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात कहानी पर काम किया है। Vivek Agnihotri ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘चॉकलेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म ‘द यूजुअल सस्पेक्ट’ की रीमेक थी। हालांकि उनकी यह फिल्म इतनी कामयाब नहीं रही थी।