News Room Post

Vivek Oberoi: बॉलीवुड की गंदी राजनीति को लेकर छलका विवेक का दर्द, कहा- 14 महीने बिना काम के गुजारे हैं…

Vivek Oberoi: अपना दर्द बयां करते हुए विवेक ने कहा कि मुझे खुशी होती है कि अब इस खराब दौर से बाहर आ चुका हूं। ये मेरे लिए किसी अग्निपरीक्षा की तरह रही और उससे बच कर निकल आया लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है, जो इन सब चीजों से बाहर आ सके

VIVEK1

नई दिल्ली।हॉलीवुड और बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बीते हफ्ते पहले दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में गंदी राजनीति का शिकार होना पड़ा और उन्हें जानबूझकर कॉर्नर करने की कोशिश की गई। हालांकि इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इस इंटरव्यू के बाद से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और अपनी आपबीती शेयर की। इस लिस्ट में कंगना रनौत, मीरा चोपड़ा, सिंगर अमाल मलिक, शेखर सुमन तक का नाम शामिल है लेकिन अब लिस्ट में विवेक ओबरॉय का नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी मौका मिलते ही बॉलीवुड का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया।

बॉलीवुड का है डार्क साइड

अपना दर्द बयां करते हुए विवेक ने कहा कि मुझे खुशी होती है कि अब इस खराब दौर से बाहर आ चुका हूं। ये मेरे लिए किसी अग्निपरीक्षा की तरह रही और उससे बच कर निकल आया लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है, जो इन सब चीजों से बाहर आ सके।पीसी के स्टेटमेंट का सपोर्ट करते हुए विवेक ने कहा कि मैं भी बहुत सारी चीजों से गुजरा था, जिनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं था। बॉलीवुड में दमदार लोग हैं, उनकी लॉबी है..। बॉलीवुड का हमेशा से एक डार्क साइड रहा है, जिससे एक समय मैं भी गुजरा था लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी मैंने कभी हार नहीं मानी थी। हालांकि ये दौर बहुत निराशाजनक होता है। पीसी ने अपने लिए नई जगह बना ली लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सकता है।

14 महीने नहीं मिला काम

एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि एक समय था जब हिट फिल्म देने के बाद भी वो कई महीनों तक बिना काम के बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने बताया कि ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद उन्हें 14 महीने काम नहीं मिला था लेकिन इस दौर में मैंने खुद को संभाला और हिम्मत नहीं हारी..। बता दें कि विवेक की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी सलमान खान के साथ जोड़कर देखी जाती है। विवेक ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सलमान उन्हें धमकी दे रहे हैं क्योंकि वो ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे हैं।

Exit mobile version