News Room Post

Big Boss Season 18: विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी की होगी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए खबरों पर क्या कहा?

नई दिल्ली। बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है और शो को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार कई टीवी एक्टर्स शो में नजर आ रहे हैं, जिनमें विवियन डीसेना का नाम सबसे आगे है। विवियन अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच, खबरें आ रही हैं कि विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री ले सकती हैं।

हालांकि, वाहबिज ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हैलो! बिग बॉस में जाने के बारे में जो अफवाहें चल रही हैं, मैं चाहती हूं कि इसे साफ कर दूं। मैं इस साल शो में एंट्री नहीं ले रही हूं और न ही मेरी कोई ऐसी इच्छा है। मैं अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हूं, उससे बहुत खुश हूं और अपनी शांति को भंग नहीं करना चाहती। भविष्य में मैं शो को जरूर विचार करूंगी, लेकिन इस साल बिल्कुल नहीं। मैंने अपने नए शो ‘दीवानियत’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जो जल्द ही स्टार प्लस पर आएगा। स्क्रीन पर वापस आने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।”

गौरतलब है कि विवियन और वाहबिज की मुलाकात टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनका प्यार शुरू हुआ और दोनों ने 2013 में शादी कर ली। हालांकि, कुछ समय बाद ही उनके बीच अलगाव हो गया और उन्होंने 2017 में तलाक की अर्जी दी। बिग बॉस 18 में विवियन का चाहत के साथ झगड़ा देखने को मिल रहा है, जहां दोनों के बीच सोने की जगह को लेकर टकराव हो रहा है।

Exit mobile version