News Room Post

वाजिद खान की पत्नी का ससुराल वालों पर आरोप, कहा- धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा मजबूर, यहां पढ़ें पूरा मामला

wajid khan

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोनावायरस काल (Coronavirus) में बॉलीवुड (Bollywood) ने अपने कई कलाकारों को खोया है। इनमें सगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान (Wajid Khan) का नाम भी शामिल रहा है। वाजिद का निधन 1 जून 2020 को हुआ था। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब उनकी पत्नी कमलरुख (Kamlrukh) ने उनकी मौत के बाद अपने ससुराल वालों के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है।

एक तरफ जहां देश में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर बवाल मच रहा है। उसी समय कमलरुख ने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी। मैं पारसी और वह मुस्लमान थे। हम वही थे जिसे आप “कॉलेज स्वीटहार्ट्स” कहेंगे। हमने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। यही कारण है कि धर्मांतरण विरोधी बिल की बहस के बीच यह बहुत दिलचस्प है। मेरी परवरिश ऐसे पारसी परिवार में हुई है जहां सभी लोग पढ़े-लिखे और खुलकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकते हैं।’

यहां पढ़ें पूरा पोस्ट

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ वो अपने पति के निधन की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि वाजिद का परिवार उन्हें अभी भी परेशान कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अंत में लिखा कि धर्मांतरण विरोधी कानून का राष्ट्रीयकरण किया जाना चाहिए ताकि मेरी जैसी महिलाओं के लिए संघर्ष को कम किया जा सके।

Exit mobile version