नई दिल्ली।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर की आवाज से लेकर एक्टिंग फिल्म में जान डाल देती हैं। एक्टर फिलहाल गणपथ और कल्कि 2898 एडी में दिखने वाले हैं। हालांकि आज हम एक्टर की फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उनके जन्मदिन के बारे में बात कर रहे हैं, जोकि 11 अक्टूबर को आने वाले हैं। जन्मदिन आने में भले ही अभी समय है लेकिन बर्थडे की खास तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। जी हां इस बार एक्टर के जन्मदिन पर कुछ खास होने वाला है और वो क्या है, वो हम आपको बताएंगे।
खास होगा एक्टर का जन्मदिन
11 अक्टूबर को इस बार अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। हालांकि इस बार जन्मदिन एक्टर के साथ-साथ फैंस के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि उन्हें एक्टर के फिल्मों को दोबारा जीने का मौका मिलेगा। दरअसल इस बार जन्मदिन के मौके पर एक्टर के फिल्मों से जुड़े आइकॉनिक पोस्टर्स और कुछ चीजों को नीलाम करेगा। नीलामी डी रिवाज एंड आईव्स कंपनी करेगी, जोकि 5 से 7 अक्टूबर तक लगेगी।
किन चीजों की होगी नीलामी
नीलामी में एक्टर के फिल्म से जुड़े पोस्टर्स को खास जगह दी गई है। जिसमें मिस्टर नटवरलाल, नसीब, मजबूर, द ग्रेट गैम्बलर,सिलसिला, कालिया शामिल है। इसके अलावा एक्टर के स्टूडियो फोटोशूट को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा। नीलामी के इस इवेंट को बच्चनेलिया रखा गया है, जिसमें एक्टर के करियर को सलामी दी जाएगी ।
नीलामी में किताबों को भी शामिल किया जाएगा।गौरतलब है कि हर बार अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर अपने फैंस से मिलने के लिए जलसा के बाहर आते हैं। एक्टर बहुत सादगी से अपना जन्मदिन परिवार के साथ ही मनाते हैं।