नई दिल्ली। एक्ट्रेस रानी चटर्जी यूपी-बिहार की फेवरेट एक्ट्र्रेस हैं और 45 साल की उम्र में भी कुवांरी हैं। उनका सिंगल होना हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है क्योंकि फैंस हमेशा रानी से सवाल करते हैं कि वो शादी कब करेंगी और किस से करेगी। हालांकि रानी का कहना है कि जब भी वो शादी करेंगी तो फैंस के साथ जरूर शेयर करेंगी। अब रानी ने खुद खुलासा किया है कि वो किस तरह के लड़के के साथ शादी करेंगी। तो चलिए जानते हैं कि रानी किस तरह के लड़के को पसंद करती हैं।
रानी ने बताई खास बातें
ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी ने हाल ही में हिंदी रश के साथ पॉडकास्ट किया है। पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अक्षरा सिंह औऱ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को लेकर खुलकर बात की लेकिन अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। रानी ने वीडियो में कहा- मुझे सिंपल लड़के ही अच्छे लगते हैं..जिनकी सिंपल सोच हो लेकिन पारिवारिक हो। मैं ज्वाइंट फैमिली में रहती हूं और मुझे ज्वाइंट फैमिली में रहने वाला लड़का ही चाहिए। रानी आगे कहती हैं- मुझे अकेले रहने वाले बैचलर लड़के नहीं चाहिए…बाकी और कुछ खास नहीं चाहती मैं। हर चीज का समय तय होता है..चाहे वो शादी, प्यार दोस्ती हो..।मेरे लिए बहुत खास ही बना होगा..इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि जितने भी लड़के मेरी जिंदगी में आए हैं..उन्होंने कुछ न कुछ सिखाया है…जैसे बहुत खुलकर हंसना नहीं चाहिए..क्योंकि हंसने पर आपको जज किया जाएगा,खासकर जब को सक्सेसफुल लड़की हो।
भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी रखी बात
रानी ने आगे बहुत सारी बातें कही हैं..। बता दें कि रानी ने भोजपुरी के अश्लील गानों को लेकर कहा था कि लोग भोजपुरी एलबम और गानों को मिक्स कर देते हैं, इसलिए सब गड़बड़ हो जाता है। अगर भोजपुरी सिनेमा की बात करें तो वहां की पुरानी फिल्मों के गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है।