नई दिल्ली। आजकल ओटीटी फिल्मों (#OttRelease) और वेब सीरीज का क्रेज़ है। ज्यादातर लोग फिल्मों को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। इसके अलावा आजकल ज्यादातर फिल्में सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी (#ott) पर रिलीज़ होती है। इसको लेकर भी लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों के रिलीज़ का इन्तजार करते हैं। ऐसे में लोग अक्षय कुमार(#AkshayKumar) की फिल्म रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिकेय 2 (#karthikeya2) फिल्म का भी लोग इंतज़ार कर रहे हैं। कार्तिकेय 2 (#karthikeya2 on ott) फिल्म सिनेमाघर में आने के बाद दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म बन गई थी। ज्यादातर दर्शकों ने उस फिल्म की प्रशंसा की थी और उसे 2 से 3 बार देखा था। वहीं रक्षाबंधन फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाए थे। अब दोनों ही फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार हैं यहां हम इसी सिलसिले में बात करेंगे कि आप रक्षाबंधन (#Rakshabandhanonott) और कार्तिकेय 2 दोनों ही फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
हाल ही के महीनो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म कार्तिकेय 2 को 5 अक्टूबर को ज़ी5(#Zee5) पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर जाकर देख सकते हैं। वहीं काफी लम्बे समय से दर्शक जिस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। अक्षय कुमार की रक्षाबंधन (#Rakshabandhan) फिल्म को भी 5 अक्टूबर को ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा चुका है। ये दोनों ही फिल्में आपको ज़ी5 पर देखने को मिल जाएंगी। जहां पर जाकर आप इन्हें देख सकते हैं।
हलांकि जहां रक्षाबंधन फिल्म ने रिलीज़ के बाद बेहद न्यूनतम स्तर की कमाई की थी वहीं कार्तिकेय 2 फिल्म ने रिलीज़ के बाद काफी अच्छी कमाई की थी। भले ये फिल्म की मार्केटिंग कम हुई हो। भले इसे बेहद न्यूनतम बजट के साथ बनाया गया हो लेकिन फिर इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया था। इस फिल्म का लोगों के दिलों में आज भी काफी क्रेज़ है और लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों ने सिनेमाघर में इस फिल्म को देख लिया है वो दोबारा से इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का मन बना रहे हैं।