नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। वो हर दिन कुछ न कुछ ऐसा लेकर आती है जिससे फैंस का दिन बन जाता है। कल ही एक्ट्रेस का नया गाना तेरा सूट पटियाला रिलीज किया है,जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है लेकिन अब एक्ट्रेस फैंस के लिए नई फिल्म भी लेकर आए हैं, जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। अब आप फिल्म कहां और कब देख सकते हैं..ये हम आपको बताते हैं।
फ्री में देखें विवाह-3
आम्रपाली दुबे ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और उसके साथ ही नई फिल्म की जानकारी भी दी है। एक्ट्रेिलस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म के यूट्यूब रिलीड की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- विवाह 3 | ब्लॉकबस्टर भोजपुरी मूवी 2025 | प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, संजुक्ता रॉय…अब देखिए। इसके साथ ही यूट्यूब का लिंक भी डाला गया है। फिल्म की कहानी भी बहुत अच्छी है जिसमें आम्रपाली पहले चिंटू से शादी नहीं करना चाहती हैं और शादी टालने के लिए बॉयफ्रेंड होने का बहाना करती हैं लेकिन चिंटू आम्रपाली की हर बुरी आदत को स्वीकार करते हैं लेकिन जब आम्रपाली को चिंटू से प्यार होता है,तो उनके घरवाले कहीं और उनकी शादी तय कर देते हैं।
हंगामे से भरी है फिल्म
आम्रपाली का इस बात से दिल टूट जाता है और वो शादी के दिन मंडप पर खूब हंगामा करती हैं। मतलब फिल्म में प्यार के साथ साथ धोखा भी देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में संजय पांडे के साथ प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, संजुक्ता रॉय, रजनीश झाजी, रामसुजान सिंह, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक, मनोज द्विवेदी, विद्या सिंह, शरद, निशा सिंह, अनिता रावत शामिल हैं।