News Room Post

पहले तकरार..प्यार और फिर ताबड़तोड़ एक्शन, FREE में देखें पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की फिल्म शेर सिंह

Pawan Singh and Amrapali's movie Sher Singh: फिल्म के ट्रेलर को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि फिल्म भी अच्छा कर रही हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में पवन सिंह और आम्रपाली के अलावा अशोक समर्थ, संजय वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बालगोविंद, ठाकुर विजय सिंह, मुकेश तिवारी, जसवन्त कुमार, अजय सूर्यवंशी, स्वीटी सिंह, आयुषी तिवारी, विकास तिवारी भी हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी में जब बड़े स्टार्स या जोड़ी की बात होती है तो सबसे पहले पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का नाम सामने आता है। दोनों की गिनती ही भोजपुरी के बड़े स्टार्स में होती है। आम्रपाली और पवन सिंह ने साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं और फिल्मों को सिनेमाघरों में खूब प्यार भी मिला हैं लेकिन हम आपके लिए ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिसमें रोमांस, एक्शन और बढ़िया स्टोरी भी है। इस फिल्म को 5 साल बाद भी खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म ओटीटी प्लेट फॉर्म पर भी उपलब्ध है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।

 

5 साल पहले हुई थी रिलीज

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की फिल्म शेर सिंह सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर 5 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म को भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म को आप जी फाइव पर भी देख सकते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म आम्रपाली बिहार से मुंबई आई है और वहां खानदानी दुश्मनी से रक्षा करने के लिए पवन सिंह हैं, जो आम्रपाली की सुरक्षा करते हैं..। पहले तो आम्रपाली को शेर सिंह यानी पवन सिंह पसंद नहीं आते लेकिन बाद में दोनों के बीच प्यार हो जाता है..।फिल्म में जोरदार एक्शन हैं, जो किसी के भी जोश उड़ा देगा।

 

8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं ट्रेलर पर

फिल्म के ट्रेलर को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि फिल्म भी अच्छा कर रही हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में पवन सिंह और आम्रपाली के अलावा अशोक समर्थ, संजय वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बालगोविंद, ठाकुर विजय सिंह, मुकेश तिवारी, जसवन्त कुमार, अजय सूर्यवंशी, स्वीटी सिंह, आयुषी तिवारी, विकास तिवारी भी हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- शेर सिंह उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा लगा मुझे एकदम लाजवाब हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बेहतरीन है… सभी हिरोइनों में बेस्ट हैं एक्ट्रेस।

Exit mobile version