News Room Post

फ्री में यहां देखें रानी चटर्जी की धमाकेदार और एक्शन से भरी फिल्म ‘छोटकी ठकुराईन’, बन जाएगा दिन

Watch Rani Chatterjee’s Film Chotaki Thakurain on Youtube: रानी चटर्जी की फिल्म "छोटकी ठकुराईन' सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। फिल्म में रानी गरीब लोगों के भले के लिए चुनाव लड़ती हैं और ठाकुर को हराती हैं। अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए रानी ठाकुर से शादी कर छोटी ठकुराइन बनती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी है।एक्ट्रेस 40 प्लस हैं लेकिन उनकी फिटनेस उनकी उम्र को आधा कर देती है। रानी इन दिनों चुगलखोर बहुरिया नाम की शूटिंग कर रही हैं, इससे पहले वो अम्मा फिल्म की शूटिंग कर रही थी लेकिन अब एक्शन से भरपूर रानी चटर्जी की फिल्म सोशल मीडिया पर गोते खा रही है।फिल्म धमाकेदार है और फिल्म में अंजना सिंह भी एक्शन करती दिख रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।

 

रानी चटर्जी की फिल्म “छोटकी ठकुराईन’ सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। फिल्म में रानी गरीब लोगों के भले के लिए चुनाव लड़ती हैं और ठाकुर को हराती हैं। अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए रानी ठाकुर से शादी कर छोटी ठकुराइन बनती हैं। फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और अंजना सिंह और यश कुमार की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फिल्म को आप फ्री में वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे, जिस पर अभी तक 25 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। फिल्म को 2020 में रिलीज किया गया था।

 

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा यश कुमार, अंजना सिंह, सुशील सिंह, आशुतोष सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, पिंकी सिंह, रेखा सिंह, अशद खान “टाइगर”, सतेंद्र गुप्ता, अभय सिंह, डॉ, राजेंद्र प्रसाद, शैलेश राणा, मिर्तुंजय सिंह दिखेंगे। फिल्म को डायरेक्ट शम्स दुर्रानी ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता आशुतोष सिंह हैं। फिल्म को आज भी  यूट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- लोग काफी मेहनत किये है इस सिनेमा को बनाने में। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये मूवी धमाल मचा दिया है रानी जी आज ही सच में भोजपुरिया रानी हो।

Exit mobile version