नई दिल्ली। वेब सीरीज और फिल्मों के ज्यादातर दर्शक दीवाने हैं। ऐसे में अगर ये फिल्में और वेब सीरीज घर में देखने को मिल जाएं तब तो दर्शकों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है। अक्सर लोग ऐसी फिल्म और सीरीज की चर्चा होती रहती है जो ओटीटी पप्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होते हैं। कई ओटीटी प्लैटफॉर्म भी हैं जिन पर कई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ होती हैं। दर्शक भी ऐसी फिल्म और वेब सीरीज को देखने की लिए उत्साहित रहते हैं। कई बार दर्शकों को ये पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर किस दिन, कौन सी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए यहां पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाले कुछ शो के बारे में बताएंगे जिन्हें आप डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
क्रिमिनल जस्टिस ( Criminal Justice)
पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनयकृत क्रिमिनल जस्टिस जयादातर दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। कई दर्शक इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं और जिन्होंने देखा है वो इसे पसंद भी करते हैं। ऐसे में इस पसंदीदा शो को अगर आप छोड़ रहे हैं तो आप कहीं एक बेहतरीन वेबसीरीज देखने से चूक न जाएं। इसलिए आप इसे जाकर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं इसके तीसरे सीजन को भी रिलीज़ कर दिया गया है।
स्पेशल ऑप्स (Special Ops)
के के मेनन की गिनती उन कलाकारों में होती है जो मंझे हुए कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। स्पेशल ऑप्स भी ऐसा थ्रिलर शो है जो आपका दिल जीत लेगा। इसमें आपको एक रॉ एजेंट की कहानी देखने को मिलेगी। आठ एपिसोड की सीरीज आपको थोड़ी लम्बी लग सकती है लेकिन ये आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेगी।
आउट ऑफ़ लव (Out Of Love)
इस सीरीज के दो सीजन हॉटस्टार पर आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। इस सीरीज में आपको दो शादीशुदा जिंदगी के जोड़े की कहानी देखने को मिलेगी। कैसे एक छोटा सा शक बड़ा सा ड्रामा बना देता है ये आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। जिसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते है। ये शो आपको ढेर सारा मनोरंजन देगा।
होस्टेजेस (Hostages)
ये एक क्राइम थ्रिलर शो है। इस शो में एक डॉक्टर का परिवार कुछ लोगों के द्वारा होस्टेज बना लिया जाता है। अब उस डॉक्टर को तय करना है कि वो क्या करेगी। इस सीरीज की कहानी भी काफी थ्रिल और मनोरंजन से भरी है जिसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
सिटी ऑफ़ ड्रीम्स (City Of Dreams)
अगर आपको कोई पोलिटिकल ड्रामा देखना है तो आप इस शो को डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं। इसमें आपको मुंबई की काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है जो एक पोलिटिकल ड्रामा कहता है। इसे भी आप डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
आर्या (Aarya)
ये सीरीज भी एक फैमीली ड्रामा है जिसमें आपको क्राइम और पारिवारिक लालच देखने को मिलता है। ये सीरीज भले आपका समय ले और कुछ समय के लिए आप इस सीरीज से बोर भी हो जाएं लेकिन ये सीरीज आपको सुष्मिता सेन की एक्टिंग के लिए डिज़्नी हॉटस्टार पर जरूर देखना चाहिए।
ग्रहण (Grahan)
ये आज के समय के दो काल को दिखता है। इस शो में 1984 और 2016 के दो समय काल देखने को मिलते हैं। जिसमें आपको लव स्टोरी भी देखने को मिलती है। इसके अलावा सिख रायट भी देखने को मिलते हैं तो अगर आपको कोई ऐतिहासिक ड्रामा देखना है जिसमें लव स्टोरी भी हो तो आप इसे डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये शो भी जिसने देखा है उसे ये बेहद पसंद आया है।
मासूम (Masoom)
आज से कुछ समय पहले डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ शो मासूम दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला शो है। इस शो में दर्शकों ने सबसे ज्यादा बोमन ईरानी की एक्टिंग को पसंद किया है। 6 एपिसोड की ये स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग और मनोरंजन से भरी हुई है। जिसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।