News Room Post

ये वीडियो अपने रिस्क पर देखें क्योंकि आग लगाने आ रही हैं अक्षरा सिंह, फरारी का वीडियो रिलीज

Akshara Singh new song faraari: अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए तहलका मचा दिया है। तहलका मचना भी जायज है क्योंकि एक्ट्रेस का नया मसालेदार गाना जो रिलीज हो रहा है। फिलहाल गाने का छोटा सा प्रोमो ही सामने आया है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आज परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि आज भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ उनका नाम ही काफी है। एक्ट्रेस फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेती है लेकिन अपने हुस्न के बल पर सोशल मीडिया पर कब्जा जमा रखा है।एक्ट्रेस के बोल्डनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर आम हैं और एक्ट्रेस के हर पोस्ट में आपको उनका कातिलाना अंदाज दिख जाएगा। अब एक्ट्रेस फरारी लेकर आ रही हैं, वो भी आग लगाने। तो चलिए जानते हैं अब अक्षरा सिंह क्या नया लेकर आ रही हैं।


अक्षरा का हॉट अवतार देख फैंस हुए हैरान

अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए तहलका मचा दिया है। तहलका मचना भी जायज है क्योंकि एक्ट्रेस का नया मसालेदार गाना जो रिलीज हो रहा है। फिलहाल गाने का छोटा सा प्रोमो ही सामने आया है जिसमें ग्लैमरस अवतार में अक्षरा सिंह की झलक दिख रही हैं। वीडियो में कुछ साफ दिख नहीं पा रहा है लेकिन गाने की बीट और वाइव धमाकेदार है। वीडियो को शेयर करके लिखा गया है-इस वीडियो को अपने जोखिम पर देखें, ये मसालेदार ठुमके आपके फोन को जला सकते हैं! #Faraari आपकी प्लेलिस्ट सेट करने के लिए जल्द ही आ रहा है। कैप्शन से साफ है कि गाने का नाम फरारी है, हालांकि अब देखना ये है कि गाना रिलीज कब होता है।


फैंस हुए एक्साइटेड

फैंस भी अक्षरा का हॉट अवतार देखकर गाने के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह का जलवा ऐसे ही जारी रहने वाला है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वीडियो हम अपने रिस्क पर देखने के लिए तैयार हैं अक्षरा जी। काम की बात करें तो फिलहाल अक्षरा की कोई फिल्म नहीं आ रही है। एक्ट्रेस का सारा फोकस म्यूजिक एलबम पर है। वो खुद के गाए गाने भी रिलीज कर रही हैं।

Exit mobile version