News Room Post

Yashoda Trailer: यशोदा का हिंदी रिलीज़ ट्रेलर देखें यहां, धमाकेदार है सामंथा का एक्शन और कहानी का सस्पेंस थ्रिलर

नई दिल्ली। यशोदा का ट्रेलर (Yashoda Trailer) रिलीज़ हो गया है। यह दक्षिण भाषा सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samntha Ruth Prabhu) की आने वाली फिल्म में से एक है। दर्शक इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक है। अब इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर (Yashoda Hindi Trailer) को भी रिलीज़ कर दिया गया है। ऐसे में सामंथा के प्रशंसकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। यशोदा के ट्रेलर को हिंदी के साथ अन्य तीन भाषाओँ में भी रिलीज़ किया गया है। इस ट्रेलर (Yashoda Trailer) में थ्रिल और सस्पेंस सब कुछ है और जो भी इस ट्रेलर को देख रहा है वो हैरान है। यहां हम आपको इस ट्रेलर के बारे में बताएंगे और ट्रेलर हमें कैसा लगा उस बारे में भी बताएंगे। जब से इसके ट्रेलर (Yashoda Trailer) को रिलीज़ किया गया लोग इसके ट्रेलर की तारीफ करने में लगे हैं तो चलिए देखते हैं कि आखिर यशोदा फिल्म का ट्रेलर कैसा है।

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर में सामंथा रुथ प्रभु एक गर्भवती महिला (Pregnant Women) का किरदार निभा रही हैं। सामंथा को बताया जाता है कि उन्हें गर्भ धारण किए हुए कुछ महीने बीत चुके हैं। इसी बीच सामंथा को कई बातें याद आती हैं और उन्हें साथ कुछ अजीब सा होता है। उन्हें ऐसा लगता है की कोई उनका पीछा कर रहा है। यह एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म (Thriller Movie0 है। यानी की हमें इस फिल्म की कहानी में थ्रिलर के साथ साइंस भी देखने को मिलने वाली है। अब इस ट्रेलर के आने के बाद से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में जिस बात की सबसे ज्यादा प्रशंसा होनी चाहिए वो है सामंथा रुथ की जबरदस्त एक्टिंग। उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग और एक्शन सीन इस फिल्म में किए हैं वो देखकर ही किसी को भी फिल्म के प्रति उत्साह बन जाएगा। ट्रेलर में एक जगह पर सामंथा पुलिसवालों से लड़ रही हैं कुछ सेकंड का वो दृश्य आपका पूरा ध्यान खींच लेता है। इसके अलावा जिस तरह से फिल्म की सिनेमेटोग्राफी हैं और जो विज़ुअल्स में रंग का प्रयोग किया गया है वो फिल्म की शोभा को बढ़ा देता है। फिल्म विसुअल अनुभव और सस्पेंस के रूप में अच्छी होने वाली है। इसका अलावा कहानी, बैकग्राउंड म्यूसिक और एक्टिंग के जरिए दर्शकों को थ्रिल भी मिलने वाला है ऐसा ट्रेलर से मालूम पड़ रहा है। ऐसे में अगर कोई ट्रेलर इस तरह से पेश होता है तो दर्शक ऐसी फिल्म को देखने से चूक नहीं सकते हैं। इस फिल्म को 11 नवम्बर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version