News Room Post

Urfi Javed: सिर्फ बाजू पहने उर्फी जावेद ने दिए हॉट पोज, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर मचा रही कोहराम

Urfi Javed: हालांकि, बढ़िया बात ये है कि उर्फी ने इस वक्त सिर्फ और सिर्फ स्लिव्स ही पहनी हुई हैं बाकि उन्होंने अपने बदन को काफी डेयरिंग अंदाज में छिपा कर फोटो क्लिक कराई है

नई दिल्ली। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियों मेें बनी रहती है। बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक ने कोहराम मचा रखा है। एक्ट्रेस हर दिन अपने कपड़े के साथ कोई ना कोई नया एक्सपेरिमेंट कर मीडिया के सामने आती है और उनका वही लुक चर्चा का विषय बन जाता है। उर्फी जावेद का अब एक नया ही रूप  देखने को मिल रहा है। उर्फी की  सामने आई इस फोटो में हमेशा की तरह ही अपना हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज फ्लॉन्ट करती नजर रही हैं। हालांकि, बढ़िया बात ये है कि उर्फी ने इस वक्त सिर्फ और सिर्फ स्लिव्स ही पहनी हुई हैं बाकि उन्होंने अपने बदन को काफी डेयरिंग अंदाज में छिपा कर फोटो क्लिक कराई है।

उर्फी ने ब्लैक सीक्वेंज बाजू किया कैरी

सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने इस वक्त ब्लैक सीक्वेंज बाजू कैरी करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को न्यूड मेक अप के साथ कम्पलीट किया है। उर्फी ने अपने सिल्की बालों की स्टाइलिश अंदाज में पोनी बनाई हुई है। साथ ही कानों में वेस्टर्स ईयरींग पहनी हुई हैं। कैमरे की ओर देखते हुए उर्फी ने किलर पोज दिए हैं।

उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट

उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहता है। अधिकत्तर उर्फी अपने अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही खबरों में रहती है। दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों के कारण ही खबरों में बनी रहती है। कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ तसवीर लगाकर तो कभी जंजीर से  कपड़े बना लेती हैं।

Exit mobile version