News Room Post

Bombay Begums: वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ की बढ़ सकती है मुश्किलें, सोशल मीडिया पर उठ रही ये मांग

BOMBAY BEGUMS3

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ (Bombay Begums) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर एक्शन लेवने की मांग उठ रही है। आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वेब सीरीज (Web Series) में बढ़ती अश्लीलता के चलते लोग इस पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं। काफी समय से ये मांग हो रही थी कि बढ़ती अश्लीलता के चलते वेब सीरीज पर लगाम लगाए। जिसपर अब केंद्र सरकार सख्त होने वाली है। ऐसे में एक और वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ की शिकायत सामने आई है। जिससे ‘बॉम्बे बेगम्स’ को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की लड़कियां का एक सीन दिखाया गया है जिसमें वो अपनी बॉडी के बारे में बात कर रही होती हैं और तस्वीरें खींच रही होती हैं। ये सीन काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर आपत्ती जता रहे हैं और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इसके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।

इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी प्रितिक्रिया दी है उनका कहना है कि वो उचित कार्रवाई की जाएगी। यहां देखें विवादित सीन-

आुपको बता दें कि बेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ कुछ समय पहली ही रिलीड हुई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये वेब सिरीज पांच महिलाओं की कहानी हैं, जो अलग-अलग आयु और वर्ग की हैं। इस सीरीज में 13 साल की स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची से लेकर 49 साल की बैंक की सीईओ है। ये सीरीज महिलाओं की कहानी पर बेस्ड है। वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दे को इस सीरीज में दिखाया गया है। इस मुद्दे के साथ-साथ समलैंगिक संबंध, बेवफाई, लिव इन रेलशनशिप, यौन उत्पीड़न, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज सहित कई दूसरे मुद्दे भी उठाए गए हैं।

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस सीरीज की तारीफ की है। पूजा भट्ट की इस सीरीज को उन्होंने पॉजिटिव रिव्यू दिया है। उनके मुताबिक, फिल्म में किरदारों के साथ अच्छा काम किया गया है। कुल मिलाकर, भूमि को सीरीज बहुत पसंद आई, इसे लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने निर्माताओं की प्रशंसा की।

Exit mobile version