News Room Post

Web Series Releasing in Feb: फरवरी में रिलीज होंगी 6 वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट

फरवरी में वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों की बौछार आने वाली है। जिसे Valentine Week में आप अपने पार्टनर के साथ ये शोज एंजॉय कर सकते हैं। हम आपके लिए 6 शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

web series

नई दिल्ली। साल 2020 में लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद हो गए थे, जिसके बाद दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) के आदि हो गए हैं। हालांकि अब सिनेमाघर खुल गए हैं और कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज कम नहीं हुआ। ऐसे में फरवरी में वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों की बौछार आने वाली है। जिसे Valentine Week में आप अपने पार्टनर के साथ ये शोज एंजॉय कर सकते हैं। हम आपके लिए 6 शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महीने द फैमिली मैन 2 से लेकर लाहौर कांफिडेंशियल जैसे शोज रिलीज होंगे।

द फैमिली मैन 2

अमेजन प्राइम की द फैमिली मैन दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है। इसको देखतो हुए मकर्स ने इस सीरीज के दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया। साल 2020 के खत्म होने से पहले मेकर्स ने द फैमिली मैन 2 का पोस्टर भी जारी कर दिया था। जिसकी जबरदस्त चर्चा हो रही थी। ये सीरीज 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। जिसकी वजह से इसकी नई रिलीज डेट सामने नहीं आई।

मुंबई डायरीज 26/11

अमेजन प्राइम की एक और सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 भी नए साल में रिलीज होगी। ये कहानी मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर आधारित होगी। जिसे निखिल आडवाणी डायरेक्ट करेंगे। वहीं, मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई और श्रेया धन्वंतरि मुख्य किरदारों में होंगे।

ब्रोकन ब्यूटीफुल

ऑल्ट बालाजी की ब्रोकन ब्यूटीफुल का भी तीसरा सीजन साल 2021 में रिलीज होगा। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी अहम किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले इसके 2 सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी ने मेन रोल निभाया।

लाहौर कांफिडेंशियल

लाहौर कांफिडेंशियल वेब सीरीज 4 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। ये Zee 5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट क्या है। जिसमें करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। ये सीरीज एक तलाकशुदा महिला पर आधारित है। जो खुद को एक गुप्त खूफिया पाकिस्तानी ड्यूटी में पाती है।



ब्लिस

ब्लिस वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसका ट्रेलर भी शानदार लग रहा है। ये जल्द ही धमाल मचाने वाली है। आपको बता दें यह 5 फरवरी 2021 को जल्द ही रिलीज होने वाली है।

द गर्ल ऑन द ट्रेन

परीणीति चोपड़ा स्टारर मर्डर मिस्ट्री ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी। यह सीरीज सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज होने वाली है। रिभु दास गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version