News Room Post

यश कुमार के लिए लकी हैं पत्नी निधि, एक्टर ने जमाने के सामने खोलकर रख दी अपनी लव स्टोरी

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार यश कुमार और निधि झा को सिनेमा का क्यूट कपल माना जाता है। कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।  निधि झा अपने प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों को एंजॉय कर रही हैं। महीने भर पहले ही एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब एक्ट्रेस के पति यश ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पत्नी निधि झा को शादी की सालगिरह की बधाई दी है और साथ ही अपनी रोमांटिक लव स्टोरी भी शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।


यश ने बताई अपनी लव स्टोरी

यश कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो निधि झा को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी निधि की खूब तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उस वक्त उनका साथ दिया, जब वो बिल्कुल अकेले पड़ गए थे। एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया था तकरीबन 8 साल पहले दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दो साल तक दोस्ती निभाने के बाद रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। यश ने खुलासा किया कि जब निधि उनकी जिंदगी में आई थी तब उनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही थी और निधि ने एक दोस्त की तरफ उन्हें संभाला था और जिंदगी भर साथ देने का वादा किया था।

 

फैंस को पसंद आया पोस्ट

यश कुमार का निधि के  नाम का ये वीडियो काफी प्यारा है और फैंस भी एक्टर को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप एक अच्छे इंसान हैं , सर जी , लव यू। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद। एक तीसरे  यूजर  ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी भैया और भाभी को। बता दें कि यश कुमार दत्तक पुत्र फिल्म में नजर आने वाले हैं।अभी हाल ही में फिल्म का नया गाना नेहिया के डरिया रिलीज हुआ है।

Exit mobile version