नई दिल्ली। भोजपुरी में वैसे तो तमाम ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। उन्हीं जोड़ियों में से एक हैं- रानी चटर्जी और पवन सिंह। दोनों ने साथ में भगजोगनी, देवरा बड़ा सतावेला और उम्रिया कईली तोहार नाम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों के बीच रिलेशनशिप की भी खबरें आई थी लेकिन आज के दौर में दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। अब रानी ने पवन सिंह को लेकर बयान जारी किया है जो सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि ये मामला क्या है।
पवन सिंह की सिंगिंग को कहा लाजवाब
रानी चटर्जी फिल्मों के साथ-साथ कई पॉडकास्ट पर दिख रही हैं और लगातार इंटरव्यू भी कर रही हैं। अब रानी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो पवन सिंह की सिंगिंग को लेकर बात कर रही हैं। होस्ट ने एक्ट्रेस से सवाल किया है कि पवन सिंह पहले हीरो हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में गाना गाकर भोजपुरी सिनेमा का नाम रोशन किया है। इस पर रानी कहती हैं कि यहां पर आप गलत हैं क्योंकि पवन सिंह पहले भोजपुरी के कई स्टार बॉलीवुड में गाना गा चुके हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पवन सिंह से पहले कल्पना पटवारी और मनोज तिवारी बॉलीवुड में गाना गा चुके हैं लेकिन पवन सिंह ने अपना बेस्ट दिया है और वो बेहतरीन सिंगर हैं।
यूजर्स ने लिया शारदा सिन्हा का नाम
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-पहले सिंगर नहीं है तो क्या हुआ लेकिन जाना तो जा रहा है ना पवन सिंह के नाम से ही। एक अन्य ने लिखा-मैंने प्यार किया मूवी में काहे तोहसे सजना ये तोहरी सजनिया पग-पग लिए जाऊं तोहरी बलैया..गाना शारदा सिन्हा जी ने गाया था। पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।