News Room Post

68th National Film Awards: नेशनल अवार्ड जीतने के बाद तान्हा जी के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और एक्टर ने क्या कहा

नई दिल्ली। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में, अजय देवगन को फिल्म तान्हा जी : द अनसंग वॉरिअर के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया है। अजय देवगन अपना यह अवार्ड सूर्या के साथ साझा करेंगे जिन्होंने भी फिल्म सोरारई पोटरु के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है। अजय देवगन का यह तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है जिसको लेकर सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है। अजय देवगन ने अपने टीम मेंबर, दोस्त, परिवार और फैंस को धन्यवाद कहा है। इसके अलावा उन्होंने भगवान और अपने माता – पिता का भी आभार व्यक्त किया है।

तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम करने के बाद अजय ने कहा – मैं 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में, फिल्म तान्हा जी द अनसंग वॉरिअर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने के लिए उत्साहित हूं, उसके साथ ही सूर्या के लिए भी जिन्होंने सोरारई पोटरु के लिए जीता है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, मेरी टीम को, लोगों को और मेरे फैंस को। इसके साथ ही मैं अपने ईश्वर और अभिभावक को भी धन्यवाद देता हूं जिनके आशीर्वाद से ये सफल हुआ। शुभकामनायें सभी जीतने वालों को। आपको बता दें तान्हा जी : द अनसंग वारियर को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म को 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ किया गया था।

फैशन और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर नचिकेत बर्वे तब आश्चर्यचकित हो गए जब उन्हें शुभकामनाओं भरे संदेश और कॉल मिलने लगे। फिल्म तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर का अवार्ड मिला है जिसे वो महेश शेर्ला के साथ साझा करेंगे। नचिकेत बर्वे ने अवार्ड जीतने के बाद कहा, “राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक है जिसे कोई भी प्राप्त करने के बारे में सोच सकता है और इसे एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा चुना जाता है। यह खबर मेरे लिए एक सुखद आश्चर्य है। नचिकेत ने बताया कि उन्होंने 2 साल कॉस्ट्यूम को लेकर रिसर्च किया है। जब आप एक ऐतिहासिक फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम बना रहे होते हैं तब आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने भी पूरी टीम को इस अवार्ड के लिए शुक्रिया कहा है।

Exit mobile version