News Room Post

Video: भरे मंच से पत्नी कटरीना कैफ को लेकर ऐसा क्या बोल गए विक्की कौशल?, सुनकर सारा अली भी लगीं मुस्कुराने

VickyKaushal SaraAliKhan ZaraHatkeZaraBachke

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल न सिर्फ सफल कलाकार है बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी ये कपल खूब सुर्खियां बटोरता है। दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। ये शादी राजस्थान में हुई थी जो काफी धूमधाम से हुई थी। शादी में खास लोग शरीक हुए थे। शादी से पहले दोनों रिलेशनशिप में भी थे लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा। शादी की खबरों के सामने आने के बाद हर किसी को कंफर्म हो गया था कि ये जोड़ी निजी जिंदगी और बॉलीवुड में धमाल मचाएगी और देखने को भी कुछ ऐसा ही मिल रहा है। बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ दोनों अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

आज यानी 2 जून को एक्टर कौशल की ‘फिल्म जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हो गई है। फिल्म में वो एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस वक्त विकी कौशल और सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अगर आप विकी कौशल के फैन है तो आप ये जानना जरूर चाहेंगे कि विकी कौशल की सेलिब्रिटी क्रश कौन है  यानी उन्हें बॉलीवुड से सबसे ज्यादा पसंद कौन है।

हाल ही में जब विकी कौशल अपनी फिल्म ‘फिल्म जरा हटके जरा बचके’ की प्रमोशन के लिए इंटरव्यू पहुंचे थे तब उनसे यही सवाल किया गया। एक्टर से पूछा गया था कि आपकी सेलिब्रिटी क्रश कौन है। इस सवाल पर विकी कौशल ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सारा अली खान भी उन्हें देखती रह जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा विकी कौशल ने…

बता दें, हाल ही में विकी कौशल एक इंटरव्यू के लिए पहुंचे हुए थे। यहां उनसे पूछा गया कि आपकी सेलिब्रिटी क्रश कौन हैं?…इस सवाल पर विकी कौशल बिना वक्त गवाए कहते हैं कि मेरी सेलिब्रिटी क्रश मेरी धर्मपत्नी कैटरीना कैफ है। विकी कौशल का जवाब सुनकर वहां मौजूज लोग खुशी के मारे झूमने लगते हैं। वहीं, सारा अली खान भी ये जवाब सुनकर अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाने से खुद को रोक नहीं पाती। वो भी इस जवाब को सुनकर हंसने लगती है। हालांकि जब यही सवाल सारा अली खान से किया जाता है तो पहले तो एक्ट्रेस विकी कौशल की तरफ देखते हुए कहती हैं कि इनके लिए सवाल आसान था। आगे फिर वो जवाब देते हुए कहती हैं कि वैसे मेरी सेलिब्रिटी क्रश भी आपकी धर्मपत्नी (कैटरीना कैफ) ही है।

अब विकी कौशल और सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विकी और कैटरीना को लेकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दोनों की जोड़ी सलामत रहने के बात कह रहे हैं…

Exit mobile version