News Room Post

“टाइम कुछ भी ठीक नहीं करता”…, साल 2025 से क्या चाहती हैं आम्रपाली दुबे

नई दिल्ली। नया साल आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है और हर कोई नए साल का स्वागत अपने तरीके से करना चाहता है। कुछ लोग पार्टी करते हैं तो कुछ लोग भगवान के दर पर जाते हैं लेकिन आम्रपाली एक्ट्रेस नए साल से बहुत कुछ चाहती हैं और उन्होंने पुराने साल से बहुत कुछ सीखा है। एक्ट्रेस ने अपने मन के विचार एक पोस्ट के जरिए शेयर किए हैं,जो किसी को भी इंस्पायर कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।


स्वीकार्यता का साल रहा 2024

आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- समय कुछ भी ठीक नहीं करता है लेकिन परिस्थिति को स्वीकार कर लेना चीजों को बेहतर बनाता है। इसके अलावा पोस्ट में लिखा है- उतार-चढ़ाव से कठिन रास्ते से सीखे गए…ये साल सबक और स्वीकार्यता का साल रहा है।ये हम सभी के लिए रिमाइंडर है कि सोशल मीडिया पर आप जो कुछ भी देखते हैं वह सब कुछ नहीं होता, आप कभी नहीं जानते कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है….2025 से यही आशा है कि आप हमारे साथ आसानी से गुजरेंगे, एक बेहतर वर्ष होगा जो हमें पहले से कहीं अधिक मजबूत और खुशहाल बनाएगा…।


सीआईडी बहू और रोजा फिल्म  की शूटिंग में हैं बिजी

एक्ट्रेस का पोस्ट बहुत ज्यादा इंस्पिरेशनल है।  काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस का बर्बाद गाना रिलीज हुआ है,जिसे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट कर रही हैं। इसके अलावा उनकी सीआईडी बहू और रोजा फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। सोशल  मीडिया पर एक्ट्रेस फिल्मों से जुड़ा अपडेट शेयर करती रहती हैं।

 

 

Exit mobile version