News Room Post

Mouni Roy: क्या हुआ मौनी रॉय को?, 9 दिन अस्पताल में बिताकर लौटी हैं एक्ट्रेस, शेयर की दर्दनाक फोटोज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी की नागिन मौनी रॉय सोशल मीडिया का काफी पॉपुलर फेस हैं। एक्ट्रेस लगभग रोजाना नई नई फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं।हालांकि अब एक्ट्रेस किसी फोटो के लिए नहीं बल्कि अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थी और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद फैंस एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

शेयर की अस्पताल की फोटोज

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा रहा है। मौनी के एक हाथ में ड्रिप भी लगी हैं। पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-” अस्पताल में 9 दिन बिताने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गई हूं और धीरे-धीरे लेकिन बहुत अच्छे से ठीक हो रही हूं। डॉक्टरों, नर्सों और मेरे सबसे प्यारे दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर मेरी सेवा की। एक्ट्रेस ने अपने पति सूरज का भी आभार व्यक्त किया और लिखा- आपके जैसा कोई नहीं है.. मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।

यूजर्स ने लुटाया प्यार

फोटोज में मौनी अपने पति के साथ भी दिख रही हैं और एक फोटो में वो अपने पालतू पेट के साथ भी दिख रही हैं। फोटोज सामने आने के बाद यूजर्स पूछ रहे है कि क्या हुआ आपको..आप ठीक तो हो। जबकि कुछ यूजर्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मौनी की बेस्टी दिशा पटानी ने लिखा- ओह, जल्द से जल्द ठीक हो जाओ मेरे मोन्ज… मैं तुमसे प्यार करती हूं!! मेरे पास भी सेम जम्पर है,जो तुमने पहना है। निया शर्मा ने लिखा- तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।

 

Exit mobile version