News Room Post

Music Teacher को जब English पढ़ाने मिल जाए तो क्या होता है? देखिए इस Viral Video में

नई दिल्ली। पैशन भी बड़ी कमाल की चीज़ होती है लेकिन उससे भी ज्यादा कमाल होता है उस पैशन को फॉलो करने का जुनून और ये जुनून अगर एक बार सिर पर सवार हो जाये तो उतारे नहीं उतरता। पैशन और जुनून का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कभी आपने अंग्रेजी भाषा को शास्त्रीय संगीत के माध्यम से सीखने या सिखाने का प्रयास किया है? मैं शत प्रतिशत आश्वस्त हूं कि नहीं किया होगा और ये पढ़कर सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन करता है भला? लेकिन इस वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, तो आइए जानते हैं पूरा माजरा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स इंग्लिश की मशहूर पोएम ”जॉनी जॉनी यस पापा” रिसाइट करता नजर आ रहा है। लेकिन इन महाशय के पोएम रिसाइटेशन का अंदाज थोड़ा कैजुअल है। दरअसल, ये महाशय ”जॉनी जॉनी यस पापा” को गा रहे हैं वो भी शास्त्रीय संगीत की तर्ज पर, इतना ही नहीं इस व्यक्ति के मित्रगण इसे ढोलक और हारमोनियम पर संगत देते भी नजर आ रहे हैं।

”जॉनी जॉनी यस पापा” का ये क्लासिकल वर्जन सुनने में बेहद प्यारा लग रहा रहा है। इस वीडियो को जिस एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है उसने लिखा है- ”When you are from a big Sangeet Gharana but are appointed as a nursery school teacher” खैर बात तो इन महाशय ने भी बहुत सटीक कही है। बहरहाल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Exit mobile version