News Room Post

क्या है आम्रपाली दुबे का मॉर्निंग रूटीन?, सुबह उठते ही सबसे पहले करती हैं ये काम

Bhojpuri actress Amrapali Dubey's morning routine: माता रानी ने भी आम्रपाली पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा है, तभी तो एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्में मिल रही हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे का  नया गाना नागिन-2 जल्द ही रिलीज होने वाला है

नई दिल्ली। भोजपुरी में बहुत सारे ऐसे स्टार्स हैं, जिनका करियर इस वक्त पीक पर चल रहा है। उनमें से एक स्टार हैं आम्रपाली दुबे। आम्रपाली दुबे का भोजपुरी में डंका बजता है और हर कोई उनकी एक्टिंग और खूबसूरती पर जान छिड़कता है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। अब हर फैन अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानना चाहता है कि उनकी निजी जिंदगी कैसे चलती है। ऐसी ही जानकारी हम आम्रपाली के फैंस के लिए लेकर आए हैं। एक्ट्रेस ने अपना मॉर्निग रूटीन शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि वो सुबह उठकर सबसे पहले क्या करती हैं।

माता रानी की पूजा से करती हैं दिन की शुरुआत

आम्रपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है,जिसमें वो माता रानी की पूजा करती दिख रही हैं। वीडियो में दुर्गा चालीसा रखी है और एक्ट्रेस ने किताब को लाल चुनरी ओढ़ा रखी है। एक्ट्रेस ने माता रानी के सामने घी की ज्योत भी जला रखी है और कैप्शन में लिखा है- जोर से बोलो..जय  माता दी। बता दें कि नवरात्रि के नौ दिन भी एक्ट्रेस ने होटल में शूटिंग के दौरान माता रानी की पूजा की थी। एक्ट्रेस को अक्सर शिव मंदिर में भी देखा गया है। वो शूटिंग के दौरान ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंच जाती हैं। इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम्रपाली सुबह की शुरुआत ही माता रानी के दर्शन से करती हैं।

फिल्म की शूटिंग में बिजी आम्रपाली

माता रानी ने भी आम्रपाली पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा है, तभी तो एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्में मिल रही हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे का  नया गाना नागिन-2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। एक्ट्रेस ने गाने की बीटीएस वीडियो शेयर की है,जिसमें वो शूट करती दिख रही हैं। इसके अलावा वो एक फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं।

 

 

Exit mobile version