नई दिल्ली। काजल राघवानी की भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की भोजपुरी जगत की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को देखने भर के लिए लाखों-करोड़ों की भीड़ जमा हो जाती है। भोजपुरी जगत में काजल के नाम का डंका बजता है। काजल की सोशल मीडिया पर पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने शूट की एक BTS वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में क्या है खास चलिए जानते हैं विस्तार से…
काजल राघवानी की BTS वीडियो:
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शूट की एक BTS वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल समेत उनके क्रू के सभी सदस्य रात में शूट करते दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”रात में शूट, सब काम में लगे हैं और मैं गॉसिप” बता दें कि एक्ट्रेस सेट पर वीडियो में Chill करती नजर आ रही हैं। काजल की ये BTS वीडियो उनकी नई भोजपुरी फिल्म ”भौजी” के सेट का है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
बीते दिनों काजल ने इस फिल्म के महूरत का व्लॉग भी शेयर किया था। काजल की फिल्म ”भौजी” के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। एक्ट्रेस वीडियो में शूट के गेटअप में नजर आ रही हैं। लाल रंग की साड़ी, लाल सिंदूर, मंगलसूत्र और माथे पर पल्लू लिए एक्ट्रेस पूरी भौजी के अवतार में नजर आ रही हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए जाहिर तौर पर एक्ट्रेस ने हाथ में छोटा पंखा पकड़ रखा है।
काजल के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बीते दिनों एक्ट्रेस का नया गाना ”हमरा अंखियां में भरला” भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।