News Room Post

क्या होती है असल खूबसूरती?, रानी चटर्जी ने बताई असल परिभाषा

Rani Chatterjee beautiful Look: एक यूजर ने लिखा- एकदम बिहारी दुल्हन का लुक लग रहा है..बहुत प्यारा। एक अन्य ने लिखा- सुपर से भी ऊपर है आपका लुक..दिल खुश कर दिया आपने रानी जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

नई दिल्ली। खूबसूरती सबको पसंद है लेकिन हर किसी के लिए खूबसूरती के पैमाने अलग-अलग होते हैं। कोई सादगी तो कोई गोरे रंग को खूबसूरती समझता है लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने साफ कर दिया है कि उनके लिए खूबसूरती क्या मायने रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी ही फोटोज  के जरिए सादगी की परिभाषा बताई है। फैंस भी कहीं न कहीं एक्ट्रेस की बात से सहमत हैं और अपनी राय भी दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने खूबसूरती के बारे में क्या लिखा है।


सादगी से जीता दिल

रानी चटर्जी इन दिनों अम्मा नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सेट से एक्ट्रेस ने बहुत प्यारी फोटोज शेयर की है जिसमें वो लाल   जयपुरी प्रिंट साड़ी में दिख रही हैं। रानी ने सिर पर पल्लू ले रखा है और किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह बैठी हैं। एक्ट्रेस फोटो में सलीके से खुद को पायल पहनती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने चेहरे पर मिनिमल मेकअप ले रखा है और बहुत प्यारी लग रही हैं। कैप्शन में रानी ने लिखा- सादगी चेहरे के साथ सीरत में भी हो तो उसे खूबसूरती कहते है….। एक्ट्रेस ने कैप्शन में बहुत प्यारी बात लिख दी है और फैंस भी इस बात से सहमत दिख रहे हैं।


4 फिल्में रिलीज के लिए तैयार

एक यूजर ने लिखा- एकदम बिहारी दुल्हन का लुक लग रहा है..बहुत प्यारा। एक अन्य ने लिखा- सुपर से भी ऊपर है आपका लुक..दिल खुश कर दिया आपने रानी जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो हाल ही में रानी की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं,जिसमें सास बहू चली स्वर्गलोक, मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्य़ूटी पार्लर और अम्मा शामिल हैं।सास बहू चली स्वर्गलोक, मायके की टिकट कटा दी पिया और  प्रिया ब्य़ूटी पार्लर का पहला पोस्टर सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version