नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर भी काजल राघवानी को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया जिससे उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा…
काजल राघवानी का पोस्ट:
काजल राघवानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में काजल ने एक Quote शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ”प्रिय भगवान, मुझे आपकी कभी भी से भी ज्यादा ज़रूरत है। कृपया मेरे भ्रम में शांति, मेरी उदासी में खुशी और मेरे दिल में आशा लाएं।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”Need more strength”
अब काजल के इस पोस्ट को पढ़कर तो ऐसा ही लग रहा है कि एक्ट्रेस किसी परेशानी से जूझ रही हैं। बहरहाल क्या परेशानी है इसके बारे में काजल ने कोई बात नहीं की है लेकिन उनके फैंस उनकी पोस्ट पर अपना कंसर्न दिखाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर काजल के एक फैन ने कमेंट किया- ”Have patience ma’am.. everything happens for a reason.” एक अन्य फैन ने लिखा- ”Mahadev always with you bubudii, please don’t think about all this.” ऐसे ही नेटिजन्स एक्ट्रेस के पोस्ट पर कंसर्न दिखाते और हार्ट रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की ”सास नंबरी बहू दस नंबरी” रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। काजल राघवानी की इस फिल्म ने हाईएस्ट GRP ऑफ़ द वीक का रिकॉर्ड भी बनाया था। काजल जल्द ही ”मेरी सास पहले आप”, और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।