News Room Post

Yeh rishta kya kehlata hai Serial Update: क्या होगा जब अभि को पता चलेगा अभीर की सच्चाई, क्या अक्षु और अभिमन्यु आएंगे करीब

Yeh rishta kya kehlata hai Serial Update: अभीर की तबियत बिगड़ती चली जा रही हैं जिसके बाद अक्षु अभी को गहरी सांस लेने को बोलती हैं और कहती हैं कि धीरे-धीरे गहरी सांस लो बेटा..वहीं इधर अभि रोहन को कॉल करके पूछता हैं कि हॉस्पिटल में कोई भी इंमरजेंसी हो तो बताओ तो रोहन कहता हैं कि आपकी सिर्फ रिडॉर्ट में जरूरत है वहीं रूही अभि से कहती हैं कि चलो पॉपी हम खेलते हैं दोनों के बीच इतना प्यार देख के आरोही कहती हैं कि बस ऐसे ही हम हमेशा एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहे और हमारा पास्ट हमारे फ्यूचर को इफेक्ट ना करें।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता हैं की शुरुआत में दिखाया गया कि अभिनव अक्षु को बता रहा होता हैं कि मैंने मंजिरी जी को कॉल किया लेकिन उन्होंने कट कर दिया उतने में ही मंजिरी वहां आ जाती हैं और कहती हैं कि मैं अब सामने बात करने आई हूं फिर वह अक्षु को कहने लगती हैं कि तुम अगर मेरा थोड़ा भी सम्मान करती तो यहां ना आती जब आरोही और अभि की शादी होने वाली हैं तो तुम वापस क्यों आई क्यों उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हो। उतने में ही अक्षु कहती हैं कि मैं आपके बेटे के लिए नहीं बल्कि डॉक्टर अभिमन्यु बिरला के लिए आई हूं। मैं अपने बेटे के लिए बस आपके बेटे की हेल्प चाहती हूं। फिर अक्षु बताती हैं कि अभीर के दिल में छेद हैं और सारे डॉक्टर ने अभि का नाम लिया कि वही सही कर सकता हैं। इसलिए मेरे बेटे के लिए उसे कॉल कर दीजिए। उतने में ही मंजिरी वहां से जाने लगती हैं तब अक्षु मंजिरी का हाथ पकड़कर कहती हैं मां प्लीज…लेकिन मंजिरी अपना हाथ छुड़ाकर चली जाती हैं। तभी अक्षु रोने लगती हैं और कहती हैं वह अभि को सर्जरी करने नहीं देंगी।

मंजिरी के आगे अक्षु ने किया विनती

इधर अभीर की तबियत बिगड़ती चली जा रही हैं जिसके बाद अक्षु अभी को गहरी सांस लेने को बोलती हैं और कहती हैं कि धीरे-धीरे गहरी सांस लो बेटा..वहीं इधर अभि रोहन को कॉल करके पूछता हैं कि हॉस्पिटल में कोई भी इंमरजेंसी हो तो बताओ तो रोहन कहता हैं कि आपकी सिर्फ रिडॉर्ट में जरूरत है वहीं रूही अभि से कहती हैं कि चलो पॉपी हम खेलते हैं दोनों के बीच इतना प्यार देख के आरोही कहती हैं कि बस ऐसे ही हम हमेशा एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहे और हमारा पास्ट हमारे फ्यूचर को इफेक्ट ना करें। कायरव भी सारी कोशिश करता हैं कि वह अभीर के लिए अच्छा डॉक्टर सा सके और अक्षु को अभि की मदद ना लेनी पड़े। मनीष भी मंजिरी से अभीर के लिए मदद मांगने लगती हैं। इधर बिरला हाउस में हर कोई मंजिरी को समझाता हैं कि हमें सब कुछ छोड़ के उस बच्चे के बारे में सोचना चाहिए।

अक्षु ने अभि को किया कॉल

इधर अभीर की हालत देख कर हर कोई परेशान हो रहा होता हैं। हर कोई सोचता हैं कि किस तरह से बस अभि से कॉन्टेक्ट हो और अभीर का उससे इलाज हो। इधर कायरव हर कोशिश करता हैं लेकिन उसका किसी डॉक्टर से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाता वहीं अभि रिजॉर्ट में आरोही और रूही के साथ नूडल बना रहा होता हैं। इधर रोहन अक्षु को कॉल करता हैं और कहता हैं कि मुझे अभीर के बारे में पता चला और उसके इलाज का सारा इंतजाम किया जा रहा हैं। अक्षु कहती हैं कि बस एक बार अभि से बात हो जाती तो ठीक रहता जिस पर रोहन कहता हैं कि उनका एक नंबर मेरे पास हैं जो उन्होंने मुझे दिया था तब अक्षु कहती हैं कि प्लीज रोहन वो नंबर मुझे दे दो, रोहन कहता हैं कि अभी भेजता हूं मैम। वहीं नंबर पाकर अक्षु तुरंत अभि को फोन करती हैं जिसका कॉल आरोही देखती हैं औऱ कहती हैं कॉल उठाओ और स्पीकर पर रखो।

Exit mobile version