News Room Post

Shehnaaz Gill: ‘जो कुछ हासिल किया अपनी मेहनत से किया..मैं बेस्ट थी और बेस्ट रहूंगी’, करियर और जिंदगी को लेकर शहनाज ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 से सबके दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल हमेशा किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को ब्रह्मा कुमारियों द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए रखे गए एक कार्यक्रम में देखा गया। जो गुरुग्राम में हुआ था। इस कार्यक्रम को एक्ट्रेस ने खूब इंजॉय किया था। कार्यक्रम से जुड़े कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी कार्यक्रम में ही शहनाज ने अपने करियर,जिंदगी और बिग बॉस 13 से निकलने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों को लेकर बात की।  उन्होंने कहा कि वो पहले भी बेस्ट थी और आज भी बेस्ट हैं।

सब कुछ अपनी मेहनत से पाया है-शहनाज

अपने करियर, फैंस के प्यार और अब तक की जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब कुछ मैंने अपनी मेहनत से कमाया है…। मेरे लिए कुछ भी आसान या टाइम  से पहले नहीं आया है। मेरा मानना है कि अगर कोई चीज आपके पास जल्दी आ जाती है, तो वह जल्दी चली जाती है…एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी क्योंकि मैं इस प्यार को और कमाना चाहती हूं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी उथल-पुथल हो गई थी। कई महीनों तक उन्होंने काम से दूरी बना ली थी। एक्ट्रेस ने खुद को कैद तक कर लिया था।

मैं दिल से बहुत प्योर हूं-शहनाज गिल

हालांकि धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी को पटरी पर ला दिया और काम पर दोबारा वापसी की। बता दें कि बिग बॉस 13 से एक्ट्रेस को पंजाब की कैटरीना कैफ का खिताब मिला था। उन्होंने अपने फैंस को इतना सारा प्यार देने के लिए भी धन्यवाद दिया है। एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि वो हमेशा दिल से पंजाबी कैसे होती हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि आप देख सकते हैं कि पंजाबी मेरे बात करने के तरीके को कैसे दिखाती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ रहते हैं, आपका जन्म स्थान और आपने अपना करियर कहाँ से शुरू किया है..ये चीजें आपको कभी पीछे नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी चीजों को इंप्रूव करने के लिए काम कर रही हूं। लेकिन मैं पहले भी बेस्ट थी और आगे भी बेस्ट ही रहूंगी।

Exit mobile version