News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 October Written Update: अभीरा ने दादीसा के सामने किया अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा तो विद्या को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज आप देखेंगे कि अरमान अभीरा से बेहद नाराज है। जबकि आज अभीरा ने विद्या को करारा जवाब दिया है। आज अभीरा ने दादीसा के सामने अपने राज से पर्दा उठा दिया है। अब आज सीरियल में एक नया ट्विस्ट भी आने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल।

अभीरा से नाराज हुआ अरमान:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा और अरमान से जहां अरमान अभीरा से बेहद नाराज है। इसपर अभीरा उसे समझाने की कोशिश करती है कि उसने व्रत क्यों नहीं रखा, इसपर अरमान कहता है कि उसकी सोच इतनी घिसी-पीटी नहीं है कि वो इस बात से गुस्सा हो कि अभीरा ने व्रत नहीं रखा बल्कि वो तो इस बात से नाराज है कि अभीरा उससे कुछ तो छिपा रही है और वो अब पहले कि तरह अरमान पर भरोसा नहीं करती। इसपर अभीरा अरमान को मनाने की कोशिस करती है तो अरमान कहता है कि प्रूव करो कि तुम अब भी मेरे पर उतना ही भरोसा करती हो। तुम जैसे पहले बिना कुछ सोचे टेबल पर चढ़कर पीछे की ओर गिरी थी अभी भी वही करो, पर इस बार अभीरा ऐसा नहीं करती और अरमान और भी ज्यादा गुस्सा होकर चला जाता है।

अभीरा ने विद्या को सुनाई खरी-खरी:

आज आप देखेंगे कि विद्या फिर से अभीरा को सुनाने आती है और कहती है कि तुमने मेरे बेटे का जीवन नर्क बना दिया है पर इस बार अभीरा सिर्फ सुनती नहीं सुनाती भी है। वो कहती है कि शुक्र है आपको याद तो आया कि आपका बेटा भी है। मेरा प्यार अरमान के लिए आपकी तरह अपने मूड के हिसाब से बदलता तो नहीं रहता। ये सब सुनकर विद्या वहां से चली जाती है।

दादीसा को बताया सच:

अरमान कार लॉक कर के सो रहा है। अभीरा उसे मनाने जाती है पर वो उसकी एक नहीं सुनता, इसपर अभीरा अपनी प्रेग्नेंसी वाली बात उसे बताती है लेकिन अरमान ने कार के अंदर म्यूजिक ऑन कर दिया है ऐसे में वो ये भी सुन नहीं पाता है। अब अभीरा दादीसा के कमरे में जाती है और उन्हें सब सच बता देती है। यहां अभीरा को चक्कर आ जाता है और रूही आकर उसे संभालती है। अब अपकमिंग ट्रैक में अभीरा फिर से बेहोश हो जाएगी। इसके बाद अरमान को अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा।

Exit mobile version