नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान( Aamir Khan) की अदाकारी का कोई जवाब नहीं है। हालांकि फिलहाल एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है और फिल्मों के निर्देशन का काम कर रहे हैं। जबकि ऐश्वर्या राय एक्टिंग से ज्यादा अपने घर और परिवार पर ध्यान दे रही हैं। आज हम आमिर खान और ऐश्वर्या राय( Aishwarya Rai ) की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दोनों को साथ काम करते हुए नहीं देखा गया। ये फैसला भी ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai- Aamir Khan)ने खुद ही लिया था कि वो आमिर के साथ काम नहीं करेंगी, लेकिन एक विज्ञापन में दोनों को साथ देखा, हालांकि उसमें भी आमिर खान की हालत खराब हो गई।
पेप्सी एड में दिखे थे आमिर और ऐश्वर्या
ये विज्ञापन काफी पुराना है और पेप्सी का है। पहले पेप्सी का चल बहुत ज्यादा था। विज्ञापन में आमिर खान(Aishwarya Rai- Aamir Khan Pepsi AD) के अलावा महिमा भी दिख रही हैं लेकिन सरप्राइज एंट्री लेती हैं ऐश्वर्या राय। होता ये है कि महिला पेप्सी की मांग करती हैं और घर में पेप्सी होती नहीं है। आमिर बारिश में महिमा के लिए पेप्सी लेकर आते हैं और उसमें उनकी हालत खराब हो जाती है, जिसके बाद ऐश्वर्या की एंट्री होती है और वो भी पेप्सी की डिमांड करती हैं। अब आमिर हां तो कह देते हैं लेकिन वो पेप्सी कैसे लेकर आए थे, ये वो वहीं जानते हैं।
आमिर की हालत हो गई थी खराब
दूसरी पेप्सी के नाम पर आमिर की हालत खराब हो जाती है लेकिन वो न नहीं करते हैं। बता दें कि ये वहीं पहला औ आखिरी विज्ञापन है,जब दोनों ने साथ काम किया था। इस विज्ञापन के दौरान ही आमिर खान ने ऐश्वर्या के साथ प्रैंक किया था और उन्हें बहुत गुस्सा आया था। जिसके बाद उन्होंने कभी आमिर के साथ कोई प्रोजेक्ट नहीं किया था।