News Room Post

October Month OTT Release: अक्टूबर महीने में Little Things Season 4, Sardar Udham Singh और Sanak जैसे अन्य शो कब और कहां देखें

नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) पर फिल्म देखने का शौकीन हर कोई है। जो भी व्यक्ति अगर कोई फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाता है तो वो उस फिल्म को ओटीटी पर देखने के प्रयास में रहता है। इसके अलावा ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज के भी लोग दीवाने हैं। ओटीटी पर भी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं और दर्शकों के पास देखने के लिए काफी मटेरियल होता है। आजकल तो ओटीटी के इतने प्लेटफार्म आ गए हैं की दर्शक देखते थक जाते हैं लेकिन फिर भी हर फिल्म वो देख नहीं पाते हैं। ओटीटी आने से एक फायदा तो हुआ है कि कोई भी फिल्म जो दर्शक सिनेमाघर में जाकर नहीं देख पाए हैं उसे वो ओटीटी पर देख सकते हैं। इसके अलावा कई बार ऐसी फिल्में होती हैं जिनके लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं जाना चाहते हैं ऐसे में अगर वो फिल्म को आपको देखना है तो उसे भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं। एक अच्छी बात ये भी हुई है कि अब जो भी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होती है वो ओटीटी पर भी रिलीज़ होती है जिसके कारण से सभी प्रकार के दर्शकों को सभी प्रकार की फिल्म देखने को मिलती है। यहां हम आपको अक्टूबर महीने में रिलीज़ (October Month OTT Release) होने वाली कुछ ऐसे शो और फिल्म के बारे में बताएंगे जो की दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं और अब ओटीटी पर रिलीज़ (OTT Release) हो रही हैं।

लिटिल थिंग्स सीजन 4 (Little Things Season 4)

लिटिल थिंग्स के चाहने वाले काफी हैं। इसीलिए इस सीरीज का अब तक तीन सीजन रिलीज़ हो चुके हैं और अब चौथा सीजन आने को तैयार है। ये शो आज कल की यंग जेनरेशन का सबसे पसंदीदा शो भी है। क्योंकि इसमें यंग जनरेशन का रोमांस और लव एंगल देखने को मिलता है। इस शो के तीनों सीजन लगभग ज़्यदातर दर्शकों ने देखा है। 15 अक्टूबर को इस सीरीज का चौथा सीजन भी रिलीज़ होने वाला है।

यू (You)

ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है जिसमें रोमांस भी देखने को मिलता है। इसके दो सीजन काफी कमाल के गए हैं। 14 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर इसका तीसरा सीजन भी रिलीज़ होने वाला है जो जरूर दर्शकों को पसंद आएगा।

कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड (Call My Agent: Bollywood)

इस शो में आपको दिखाया जाएगा कैसे बॉलीवुड में और फ़िल्मी जगत में चीज़ें काम करती हैं। कैसे एक कम्पनी काम करती हैं। अगर आप बॉलीवुड और सेलेब्रिटी की जिंदगी के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो इस शो को देख सकते हैं। जिससे आप को बॉलीवुड के बारे में अंदाजा लगता है। इसे आप 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh)

ये फिल्म कार्तिकारी हीरो सरदार उधम सिंह की कहानी कहती है। सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म काफी दर्शकों और क्रिटिक की पसंदीदा फिल्म में से एक रही है। इस फिल्म को 16 अक्टूबर को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

सनक (Sanak)

विद्युत् जामवाल को एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। इस फिल्म में विद्युत् जामवाल का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। इस फ़िल्म को भी 15 अक्टूबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा रहा है।

रश्मि राकेट (Rashmi Rocket)

तापसी पन्नू की फिल्म है। स्पोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा। जिन लोगों ने इसे सिनेमाघर में नहीं देखा वो इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इसे 15 अक्टूबर को ज़ी 5 पर रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version