नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ओटीटी से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल के साथ पर्दे पर आ रही हैं। फिल्म का एक टीजर भी सामने आ चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों पर खुलकर बात ही। उन्होंने अपनी शादी से लेकर अक्षय कुमार संग अफेयर पर खुलकर चर्चा की। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।
अक्षय के सवाल पर साधी चुप्पी
लेहरन रेट्रो को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए। रवीना ने रिश्ते की नींव प्यार मोहब्बत और विश्वास को बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्ता विश्वास, प्यार, भरोसे और ईमानदारी पर टिका होता है। जब एक्ट्रेस से बेवफाई को लेकर अक्षय और उनके अफेयर पर बात की तो उन्होंने इस पर बात करने से इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस बारे में बात करना नहीं पसंद करती। ये बात तो सभी जानते हैं कि 90 के दशक में रवीना और अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे बहुत थे। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया था कि दोनों ने सगाई कर ली थी लेकिन आखिरी में रिश्ता खत्म हो गया।
पति से नहीं करती अतीत की बात- रवीना
रवीना कई इंटरव्यू में अक्षय कुमार पर बेवफाई का आरोप लगा चुकी हैं। सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं अजय देवगन से रिश्ते पर भी एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए थे। खुद अजय देवगन ने सरेआम एक्ट्रेस को सायको कह दिया था। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया वो अपने पति के साथ अपने अतीत की बात नहीं करती हैं और नहीं अनिल थडानी अपने अतीत की चर्चा करते हैं। मैं अपने और उनके अतीत को लेकर व्यक्तिगत हूं, मुझे इनका प्रचार-प्रसार नहीं करना है।